Press Coverage
September 25, 2021 2023-11-29 11:39Press Coverage
Press Coverage
फल, सब्जियों के सेवन से ठीक होते रोग
पब्लिक स्कूल आजादनगर में कानपुर। दिल्ली आयोजित कार्यशाला ललित मोहन कपूर ने बताया कि बहुत से रोग फलों और सब्जियों के सेवन से ही ठीक हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि प्रकृति पर आधारित भोजन के संबंध में उन्होंने शोध किया है। स्वास्थ्य एवं पौष्टिक आहार विषय पर कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को किया गया था। ललित कपूर ने बताया कि उन्होंने प्लांट बेस्ड वेलनेस फाउंडेशन प्रारंभ किया है। प्रो वाइस चेयरपर्सन वंदना मिश्रा और संस्थापक आलोक मिश्रा ने की। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या पुनीता कपूर, शिल्पा मनीष तथा अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
Apr 01, 2023
शाइनिंग स्टार्स को किया सम्मानित
दिल्ली पब्लिक स्कूल सर्वोदय नगर में ‘और शाइनिंग स्टार’ पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूल के मेधावी स्टूडेंट्स को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. प्रोग्राम का शुभारंभ चीफ गेस्ट डॉ. आकांक्षा लूंबा ने दीप प्रज्जवलित कर किया. इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक आलोक मिश्र, समिति के सदस्य देवव्रत मिश्र व डायरेक्टर रचना मोहोत्रा ने चीफ गेस्ट का वेलकम किया. हेड मिस्ट्रेस मंजू पसान ने स्कूल की एनुअल रिपोर्ट प्रस्तुत की. कह डीपीएस सर्वोदय नगर में बच्चों में जिम्मेदारी की भावनाओं और उनमें छिपी प्रतिभा का अहसास कराया जाता है. इस मौके पर विभिन्न कॉम्पटीशन का भी आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों ने अपना टैलेंट दिखाया.
March 23, 2024
पेंसिल, रबर, घड़ी बनकर आए छात्र
दिल्ली पब्लिक स्कूल सर्वोदयनगर की ओर से शुक्रवार को ऑर शाइनिंग स्टार पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. आकांक्षा लूंबा, संस्थापक आलोक मिश्र, समिति के सदस्य देवव्रत मिश्र और निदेशक रचना मोहोत्रा ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय गीत से हुई। इसके बाद बच्चों ने ऑब्जेक्ट टॉक कार्यक्रम में खुद को पेंसिल, रबर, किताब, घड़ी की वेशभूषा से तैयार किया। कक्षा एक, दो के बच्चों ने व्हिस्पर्स ऑफ द सोल गीत की प्रस्तुति दी। कक्षा एक से पांच के बच्चों ने बिलीवर समूह गान की प्रस्तुति दी। हेड मिस्ट्रेस मंजू पसान ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। बच्चों को उनके प्रस्तुतीकरण के आधार पर पुरस्कृत किया गया।
March 23, 2024
तुषार कांत, माही बने मिस्टर और मिस डीपीएस
दिल्ली पब्लिक स्कूल, बर्रा में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह किया गया। कक्षा 11 के छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। तुषार कांत वर्मा और माही दीक्षित को मिस्टर और मिस डीपीएस चुना गया । देवमणि दीक्षित को टेकगुरु का खिताब, हर्ष सिंह को स्पोर्ट्स स्टार, दीपर्ण पांडेय, अर्चना शाह, अग्रिमा सिंह को सबसे चमकीले सितारे का खिताब दिया गया। यहां प्रधानाचार्या जयंती मित्रा सहित स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे ।
December 31, 2023
तुषार मिस्टर तो माही मिस डीपीएस
डीपीएस बर्रा में सेशन 2023-24 के क्लास 12 के स्टूडेंट्स के लिए फेयरवेल प्रोग्राम उल्लास का आयोजन किया गया. गर्ल्स साड़ी में और ब्वायज ने सूट में आकर प्रोग्राम की शोभा बढाई. शुभारंभ ढोल की थाप के साथ स्टूडेंट्स के तिलक लगाकर हुआ. टेकगुरु का खिताब देवमणि दीक्षित को दिया गया. इनके अलावा अलग अलग कैटेगरी में स्टूडेंट को खिताब दिए गए. मिस्टर डीपीएस तुषारकांत वर्मा और मिस डीपीएस माही दीक्षित को चुना गया. प्रिंसिपल जयंती मित्रा ने स्टूडेंट्स के उज्जवल भविष्य की कामना की.
December 31, 2023
मिस्टर और मिस डीपीएस बने तुषार और माही
दिल्ली पब्लिक स्कूल बर्रा में शुक्रवार को कक्षा-11 के छात्रों ने 12वीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित किया। इसमें 12वीं की छात्राएं साड़ी व छात्र सूट में ढोल की थाप पर थिरकते हुए स्कूल पहुंचे। विद्यालय के रॉक बैंड ने कार्यक्रम में समा बांध दिया। रैंपवॉक के बाद कक्षा-12 के छात्रों ने अपने अनुभव साझा किया। छात्र-छात्राओं को उनकी विशेष योग्यताओं के आधार पर उपाधियों से सम्मानित किया गया। तुषार कांत वर्मा को मिस्टर और माही दीक्षित को मिस डीपीएस चुना गया। देवमणि दीक्षित को टेकगुरु व दीपर्ण पांडेय, अर्चना शाह, अग्रिमा सिंह को सबसे चमकीले सितारे चुना गया। प्रधानाचार्य जयंती मित्रा ने छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
December 30, 2023
मिस डीपीएस का खिताब माही को
डीपीएस बर्रा में शुक्रवार को 12वीं के छात्रों का विदाई समारोह उल्लास हुआ। मिस्टर डीपीएस तुषारकान्त वर्मा और मिस डीपीएस माही दीक्षित को चुना गया। क्राउनिंग ग्लोरी के तहत ‘टेक गुरु’ का खिताब देवमणि दीक्षित, ‘सबसे चमकीले सितारे’ का दीपर्ण पाण्डेय, अर्चना शाह व अग्रिमा सिंह को, ‘स्पोर्ट्स स्टार’ का हर्ष सिंह को दिया गया। ‘सदैव प्रसन्नचित’ विद्यार्थी सान्वी सनेजा और विनायक अरोड़ा को सम्मानित किया गया। इसी तरह सबसे प्रसिद्ध छात्र-छात्रा का सम्मान सृष्टि कुशवाहा व हरनिशान सिंह आनंद को दिया गया। प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का खिताब अनुभव त्रिपाठी व ऐशानी कटियार को चुना गया। प्रधानाचार्या जयंती मित्रा ने शुभकामनाएं दीं।
December 30, 2023
विद्यार्थियों में दिखा ‘उल्लास’ का उत्साह
दिल्ली पब्लिक स्कूल, बर्रा में शुक्रवार को 12वीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह उल्लास का आयोजन हुआ। छात्राएं पारंपरिक परिधान साड़ी व छात्र सूट में विद्यालय पहुंचे और उत्साह, उमंग व जोश के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए। हालांकि विदाई के समय छात्र-छात्राएं बेहद भावुक नजर आईं। विदाई समारोह ‘उल्लास’ में शामिल होने जब बारहवीं के विद्यार्थी स्कूल पहुंचे तो ढोल की थाप व तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया। कक्षा-11 के छात्रों ने नृत्य पेश कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। भव्या अवस्थी व अक्षय प्रताप के गीत ने समारोह को संगीत में डुबो दिया। स्कूल के रॉक बैंड ने भी लोगों को झुमाया। विदाई समारोह में विद्यालय के हेड ब्वॉय तुषार कांत वर्मा व हेड गर्ल ऐशानी कटियार ने विद्यालय परिवार व अध्यापकों के प्रति आभार व्यक्त किया। 12वीं के छात्र-छात्राएं अनोखे अंदाज में रैंपवॉक करते दिखाई दिए। क्राउनिंग ग्लोरी में छात्र-छात्राओं को उनकी विशेष योग्यता के आधार पर उपाधियों से नवाजा गया। इस मौके पर मिस्टर चार्मिंग व मिस चामिंग के लिए जयंत अवस्थी व किषा कपूर को चुना गया। मिस्टर डीपीएस तुषार कांत वर्मा व मिस डीपीएस माही दीक्षित को चुना गया। प्रधानाचार्या जयंती मित्रा ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
December 30, 2023
उल्लास में छात्र-छालाओं ने बिखेरा जलवा
दिल्ली पब्लिक स्कूल बर्रा में उल्लास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विदाई समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ ढोल की थाप के साथ कक्षा 12 के छालों के आगमन के साथ हुआ। विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। क्राउनिंग ग्लोरी में छाल-छाताओं को उनकी विशेष योग्यता के आधार पर अनेक उपाधियों से सम्मानित किया गया। टेकगुरु का खिताब देवमणि दीक्षित को दिया गया। सबसे चमकीले सितारे के रुप में दीपर्ण पांडेय, अर्चना शाह व अर्गिमा सिंह को सम्मानित किया गया। प्रसिद्ध छाल-छाला सम्मान सृष्टि कुशवाहा व हरिनिशान सिंह आनंद को दिया गया। मिस्टर डीपीएस तुषारकांत वर्मा व मिस डीपीएस माही दीक्षित को चुना गया। प्रधानाचार्या जयंती मिला ने सभी को शुभकामनाएं दी।
December 30, 2023
12वीं के छात्रों के लिए हुआ विदाई समारोह
दिल्ली पब्लिक स्कूल बर्रा में सत्र 2023-24 के कक्षा 12 के विद्यार्थियों के विदाई समारोह उल्लास का आयोजन किया गया। कक्षा बारहवीं की छात्राएँ पारंपरिक परिधान साड़ी व छात्र सूट में अत्यन्त आकर्षक लग रहे थे। सभी छात्रगण उत्साह, उमंग, ऊर्जा व जोश के साथ इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कक्षा 12 के छात्रों के लिये तो यह पल अपनी चिर स्मृतियों में संजोने वाला था। कार्यक्रम का शुभारंभ परम्परानुसार ढोल की थाप के साथ कक्षा 12 के छात्रों के आगमन के साथ हुआ। विद्यार्थियों का स्वागत तिलक लगाकर किया गया। कक्षा 11 के छात्रों ने अपने अथक परिश्रम से इस कार्यक्रम का आयोजन किय जिसमें विभिन्न आकर्षक कार्यक्रमों का क्रमबद्ध प्रस्तुतिकरण होता रहा। कक्षा 11 के छात्रों के सुन्दर नृत्य की प्रस्तुति ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। भव्या अवस्थी एवं अक्षय प्रताप के गीत की प्रस्तुति ने समारोह को संगीतमय बना दिया। विदाई समारोह के अवसर पर विद्यालय के हेड ब्वॉय तुषार कान्त वर्मा व हेडगर्ल ऐशानी कटियार ने समस्त विद्यालय परिवार एवं सभी अध्यापकों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।
December 30, 2023
डीपीएस आजाद नगर के स्टूडेंट्स ने भरी ‘उड़ान’
दिल्ली पब्लिक स्कूल आजाद नगर में वेडनेसडे को 12वीं के स्टूडेंट्स की फेयरवेल पार्टी उड़ान-2024 का आयोजन किया. छात्रों ने सूट-बूट में तो छात्राओं ने साड़ी पहनकर हुए स्कूल में ढोल धमाके के साथ इंट्री की. प्रोग्राम का सबसे रोचक पल स्टूडेंट्स का रैम्प वॉक रहा. उन्होंने एक-एक करके रैंप पर इंट्री की तो पूरा कैंपस तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. टैलेंट राउंड में स्टूडेंट्स ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया. फेयरवेल का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा क्राउनिंग ग्लोरी रहा. मुद्रित पांडे व श्रीप्रिया तिवारी को मिस्टर और मिस डीपीएस से सम्मानित किया गया. अचिंत्व मिश्रा व विभोर मल्होत्रा को टेक गुरु, प्रखर शर्मा व यशवी चड्डा को मिस्टर और मिस टैलेंटेड खिताब से सम्मानित किया गया. स्कूल की प्रिंसिपल शिल्पा मनीष ने विजेताओं को बुके देखकर उनके सफल जीवन के लिए शुभकामनाएं दी.
December 28, 2023
मुदित और श्रीप्रिया बने मिस्टर और मिस डीपीएस
दिल्ली पब्लिक स्कूल, आजाद नगर में बुधवार को विदाई समारोह उड़ान का आयोजन किया गया। प्रिंसिपल शिल्पा मनीष ने बताया कि 11वीं के बच्चों ने 12वीं के विद्यार्थियों का स्वागत किया । मुदित पांडेय और श्रीप्रिया तिवारी को मिस्टर व मिस डीपीएस, प्रखर शर्मा और यशवी चड्ढा को मिस्टर व मिस टैलेंटेड, अचिंत्य मिश्रा और विभोर मल्होत्रा को टेक गुरु, जय गुप्ता और संस्थिता बिस्वास को मिस्टर व मिस जीनियस का टाइटल मिला। इस मौके पर स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
December 28, 2023
मुदित मिस्टर तो प्रिया मिस डीपीएस
दिल्ली पब्लिक स्कूल, आजाद नगर में बुधवार को 12वीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह उड़ान का आयोजन किया गया। क्राउनिंग ग्लोरी में मुदित पांडे को मिस्टर डीपीएस और प्रिया तिवारी को मिस डीपीएस से सम्मानित किया गया। अचिंत्य मिश्रा और विभोर मल्होत्रा को टेक गुरु की उपाधि से, प्रखर शर्मा और यशवी चड्डा को मिस्टर और मिस टैलेंटेड की उपाधि से, जय गुप्ता और संस्थिता बिस्वास को मिस्टर और मिस जीनियस से, शांभवी जायसवाल, हितिका भाटिया, शिरीष माहेश्वरी, कृष्ण मोहन, अगम्य पांडे और शौर्य गुप्ता को स्पार्कलिंग स्टार की उपाधि से, इसरार रिज़वी और सांभवी तिवारी को मिस्टर और मिस पापुलर की उपाधि से, आदित्य सिंह चौहान, जिया आनंद को मिस्टर और मिस फॉरगेट मी नॉट से, माही पुरी को लवली हेयर, कुशाग्र गुप्ता को वेल ग्रूम्ड, कृतिका गुप्ता, अरनव चंडोक को फैशनेबल डीवा और मिस्टर डैशिंग की उपाधि से, कबीर चोपड़ा को मिलियन डॉलर स्माइल की उपाधि से, अभिनव तिवारी, अक्षत दीक्षित, ईशान सोलंकी, ओम सिंह और संस्कृति साहनी को स्पोर्टस स्टार की उपाधि से सम्मानित किया। प्रधानाचार्या शिल्पा मनीष ने सभी विजेताओं को सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों के सुन्दर और सफल जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।
December 28, 2023
विदाई समारोह उड़ान-2024 : रैम्प वाक व नृत्य का मचा धमाल
छात्र सूट-बूट व छात्राएं साड़ी में आई, रही आकर्षण का केंद्र
दिल्ली पब्लिक स्कूल, आजादनगर में बुधवार को कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह उड़ान-2024 का आयोजन किया गया। इस विदाई समारोह के माध्यम से छात्र-छाताओं को शुभकामनायें देने के साथ ही सुखद एवं मीठी यादें प्रदान की। कार्यक्रम में गीत-संगीत के साथ ही रैम्प वाक और टैलेंट राउंड में छात्र-छालाओ ने अपनी प्रतिभा दिखाई। मुदित पांडे एवं श्रीप्रिया तिवारी को मिस्टर और मिस डीपीएस से सम्मानित किया गया। प्रखर शर्मा, यशवी चडढा को मिस्टर और मिस टैलेटेंड की उपाधि से नवाजा गया। प्रधानाचार्या श्रीमती शिल्पा मनीष ने विजेताओं को उपाधियां, पुष्पगुच्छ एवं सेशेज से सम्मानित करते हुए शुभकामनायें दी। आज दोपहर में विद्यालय प्रांगण में कक्षा-11 के विद्यार्थियों की ओर से विदाई समारोह उड़ान-2024 का आयोजन किया गया। कक्षा-12 के छात्र सूट- बूट एवं छालाएं साड़ी पहने हुए विद्यालय में ढोल धमाके के साथ प्रवेश हुए। छात्र-छालाओं का फूलों से स्वागत किया गया और उनके मनोरंजन के लिए गीत, संगीत और नृत्य के रगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में जय गुप्ता एवं संस्थिता विश्वास को मिस्टर एवं मिस जीनियस से सम्मानित किया। शांभवी जयसवाल, हितिका भाटिया, शिरीष महेस्वरी, कृष्ण मोहन, अगम्या पांडे एवं शौर्य गुप्ता को स्पार्कलिंग स्टार की उपाधि से सम्मानित किया गया। अभिनव तिवारी, अक्षत दीक्षित, ईशान सोलंकी, ओम सिंह एवं संस्कृति साहनी को स्पोर्टस स्टार की उपाधि से सम्मानित किया गया।
December 28, 2023
मुदित पांडेय मिस्टर और श्रीप्रिया मिस डीपीएस बनीं
दिल्ली पब्लिक स्कूल, आजाद नगर में बुधवार को 12वीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह उड़ान का आयोजन हुआ। समारोह में विद्यालय की ओर से विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं गई। मुदित पांडेय व श्रीप्रिया तिवारी को मिस्टर व मिस डीपीएस चुना गया। विदाई समारोह उड़ान का आयोजन 11वीं के विद्यार्थियों ने किया। 12वीं के विद्यार्थी सूट- बूट व साड़ी पहनकर विद्यालय पहुंचे जिनका जूनियर छात्रों ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और मनोरंजन के लिए गीत, संगीत और नृत्य का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह का बेहतरीन कार्यक्रम 12वीं के विद्यार्थियों का रैंप वॉक रहा। फिर टैलेंट राउंड में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। हेड गर्ल श्रीप्रिया तिवारी व हेड ब्वाय इशरार रिजवी ने शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए यादे साझा कीं ।
मुदित पांडेय व श्रीप्रिया तिवारी को मिस्टर व मिस डीपीएस, अचिंत्य मिश्रा व विभोर मल्होत्रा को टेक गुरु की उपाधि दी गई। प्रखर शर्मा व यशवी चड्डा को मिस्टर व मिस टैलेंटेड, जय गुप्ता व संस्थिता बिश्वास को मिस्टर व मिस जीनियस से सम्मानित किया गया। शांभवी जायसवाल, हितिका भाटिया, शिरीष माहेश्वरी, कृष्ण मोहन, अगम्या पांडेय व शौर्य गुप्ता को स्पार्कलिंग स्टार, इशरार रिजवी व सांभवी तिवारी को मिस्टर व मिस पापुलर, आदित्य सिंह चौहान व जिया आनंद को फॉरगेट मी नॉट, माहीपुरी को लवली हेयर व कुशाय गुप्ता को वेल यूम्ड, कृतिका गुप्ता व अरनव चंडोक को फैशनेबल, कबीर चोपड़ा को मिलियन डॉलर स्माइल की उपाधि मिली। अभिनव तिवारी, अक्षत दीक्षित, ईशान सोलंकी, ओम सिंह व संस्कृति साहनी को स्पोर्ट्स स्टार की उपाधि मिली। प्रधानाचार्या शिल्पा मनीष ने विद्यार्थियों को पुष्पगुच्छ से सम्मानित कर आगे जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।
December 28, 2023
ऐलन हाउस और वुडबाइन गार्डेनिया के बीच आज खेला जाएगा फाइनल
डीपीएस आजाद नगर के तत्वावधान में आयोजित केएसएस इंटर स्कूल बॉयज ओपेन क्रिकेट चैम्पियनशिप में शुक्रवार को सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए, पहला मैच पं. दीनदयाल विद्यालय और ऐलन हाउस खलासी लाइन के बीच खेला गया. ऐलन हाउस ने दीनदयाल को 9 विकेट से हराकर फाइनल में जगह पक्की की. दूसरा मैच वुडबाइन गार्डेनिया व द जैन इंटरनेशनल के बीच हुआ. जिसमें वुडबाइन की टीम जैन इंटरनेशनल को हराया. सैटरडे को ऐलन हाउस और वुडबाइन के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
December 23, 2023
केएसएस ओपन क्रिकेट का आगाज
दिल्ली पब्लिक स्कूल, आजाद नगर में केएसएस इंटर स्कूल ब्वॉयज (ओपन) क्रिकेट चैंपियनशिप का आगाज बुधवार को हो गया। प्रतियोगिता 23 दिसंबर तक चलेगी। पहला मैच पदमपत सिंघानिया एजुकेशन सेंटर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय के बीच हुआ।
दीनदयाल उपाध्याय सनातन विद्यालय ने मैच जीता। दूसरे मैच में वेलफेयर मिशन इंटरनेशनल स्कूल को वुडबाइन गार्डेनिया ने हराया। तीसरे मैच में गुरुनानक मॉडर्न स्कूल को गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल ने पराजित किया। चौथे मैच में ऐलन हाउस पब्लिक स्कूल ने मंटोरा पब्लिक स्कूल को हराया। प्रतियोगिता का शुभारंभ एचबीटीयू के स्पोर्ट्स ऑफिसर विकास यादव ने किया।
December 21, 2023
डीपीएस आजादनगर में केएसएस जोन ए ओपन क्रिकेट का शानदार आगाज
डीपीएस आजादनगर में केएसएस इंटर स्कूल बाजय (ओपन) क्रिकेट चैम्पियनशिप 23-24 का आयोजन 20-23 दिसम्बर 2023 तक किया जा रहा है, जिसमें आज प्रथम दिन पहला मैच सर पदमपत सिहानिया एजूकेशन सेंटर और पं. दीन दयाल सनातन धर्म विद्यालय के बीच खेला गया। जिसमें पं. दीनदयाल विद्यालय की टीम विजयी रही। प्रतियोगिता के दूसरे मैच में वुडबाइन गार्डेनिया स्कूल ने वेलफेयर मिशन इंटरनेसनल स्कूल को हरा कर जीत दर्ज की। तीसरे मैच में गौरव मेमोरियल इंटरनेसनल ने गुरु नानक माडर्न स्कूल को हराया। चौथे मैच में ऐलन हाउस स्कूल ने मंटोरा पब्लिक स्कूल को हराकर जीत दर्ज की। प्रतियोगिता का शुभारंभ एचबीटीयू के स्पोर्टस आफिसर विकास यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस दौरान प्रधानाचार्या श्रीमती शिल्पा मनीष, संजय पाल, राहुल, वीरेंद्र एव रोहित आदि मौजूद रहे।
December 21, 2023
‘जश्न-ए म्यूजिकल रैप्सडी’ में दिखा उल्लास
दिल्ली पब्लिक स्कूल, आजाद नगर में शनिवार को वार्षिकोत्सव ‘जश्न 2023-ए म्यूजिकल रैप्सडी’ मना। बच्चों ने अपनी मेधा व प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया। भगवान राम को समर्पित स्तुति ‘श्री रामचंद्र कृपालु भजमन’ को नृत्य रूप में प्रस्तुत कर दर्शकों का मन जीत लिया। कर्टेन रेजर, शाइन एंड लाइट द स्काई गीत पर नृत्य, एक्वेटिक एलिगेंस और चिक चिकी नृत्य की प्रस्तुतियां भी पसंद की गई।
डीपीएस आजाद नगर और डीपीएस सर्वोदय नगर के संयुक्त वार्षिकोत्सव में राजस्थान एवं गुजरात की सम्मिश्रित सांस्कृतिक धरोहर को मंच पर लोक संस्कृति से आजाद नगर के बच्चों ने प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि अपर श्रम आयुक्त सौम्या पांडेय, संस्थापक आलोक मिश्र, प्रधानाचार्या शिल्पा मनीष ने विद्यालय में 20 वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षकों को चेक और 25 वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षकों को चांदी की तश्तरी देकर सम्मानित किया।
December 17, 2023
डीपीएस के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने श्रीराम की वंदना से मनमोहा
डीपीएस आजाद नगर और डीपीएस सर्वोदय नगर के वार्षिकोत्सव जश्न 2023, ए म्यूजिकल रैप्सडी में छात्र-छात्राओं ने भगवान श्रीराम की स्तुति श्रीरामचंद्र कृपालु भजमन पर प्रस्तुत कर लोगों का मनमोह लिया। मुख्य अतिथि अपर श्रम आयुक्त सौम्या पांडेय ने छात्र-छात्राओं की सराहना की। विद्यालय संस्थापक आलोक मिश्र, प्रोवाइस चेयरपर्सन बंदना मिश्रा, प्रधानाचार्य शिल्पा मनीष ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
December 17, 2023
ए म्यूजिकल रैप्सडी में टैलेंट से स्टूडेंट्स ने बटोरीं तालियां
डीपीएस आजाद नगर में सैटरडे को डीपीएस आजाद नगर और डीपीएस सर्वोदय नगर के एनुअल फेस्ट जश्न 2023, ए म्यूजिकल रैप्सडी का आयोजन किया गया. चीफ गेस्ट एडि. लेबर कमिश्नर सौम्या पांडेय, स्कूल फाउंडर आलोक मिश्र, प्रोवाइस चेयरपर्सन बंदना मिश्रा, प्रिंसिपल शिल्पा मनीष और मंजू पसान ने दीप प्रज्जवलित कर प्रोग्राम का शुभारंभ किया. स्टूडेंट्स ने श्री राम को दयालु भक्त श्री रामचन्द्र की समर्पित स्तुति हरण भव भय दारुणम… को नृत्य के रूप में प्रस्तुत किया. स्कूल में 10 साल पूरे करने वाले टीचर्स को प्रशस्ति पत्र, 20 साल पूरा करने वालों को चेक और 25 साल पूरा करने वाले टीचर्स को चांदी की तश्तरी देकर सम्मानित किया.
December 17, 2023
‘जश्न’ में मनमोहक प्रस्तुति देकर झुमा दिया
दिल्ली पब्लिक स्कूल आजाद नगर में शनिवार को डीपीएस आजाद नगर व सर्वोदय नगर का वार्षिकोत्सव ‘जश्न’ ए म्यूजिकल रैप्सडी का आयोजन हुआ। जिसमें बच्चों ने जमकर वाहवाही लूटी।
वार्षिकोत्सव जश्न का शुभारंभ मुख्य अतिथि एडिशनल लेबर कमिश्नर सौम्या पांडे ने किया। साथ में विद्यालय के संस्थापक आलोक मिश्र, प्रोवाइस चेयरपर्सन वंदना मिश्रा, डीपीएस आजाद नगर की प्रधानाचार्या शिल्पा मनीष व सर्वोदय नगर की हेड मिस्ट्रेस मंजू पसान रहीं। सर्वप्रथम विद्यालय की प्रधानाचार्या ने पोटेड प्लांट देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने श्रीराम स्तुति से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। इसके बाद डीपीएस सर्वोदय नगर की हेड मिस्ट्रेस ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। बच्चों ने शाइन एंड लाइट द स्काई गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर मन मोह लिया। डीपीएस सर्वोदय नगर के बच्चों ने एक्वेटिक एलिगेंस प्रस्तुत किया, जिसमें बताया गया कि विश्व में प्रत्येक प्राणी यहां तक कि जलीय जीव जंतुओं का मनुष्य के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। पी प्राइमरी के बच्चों ने ऑक्टोपस, तारा मछली, सुनहरी मछली, जेलीफिश, समुद्री घोड़े का स्वरूप धारण कर नृत्य पेश किया। आजाद नगर की प्रधानाचार्या ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके बाद डीपीएस सर्वोदय नगर के कक्षा तीन से पांच तक के बच्चों ने समूह गीत प्रस्तुत किया। आजाद नगर के प्री प्राइमरी के बच्चों ने चिक चिक चिकी नृत्य प्रस्तुत किया। संस्थापक आलोक मिश्र ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि नगर में ही नहीं, प्रांतीय स्तर पर विद्यालय की बढ़ती प्रतिष्ठा के पीछे शिक्षकों का अथक परिश्रम है। इसके बाद सर्वोदय नगर के बच्चों ने हाथ में तिरंगा लेकर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। एडिशनल लेबर कमिश्नर ने बच्चों व शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में विद्यालय में 10 वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षक- शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र, 20 वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को चेक प्रदान किया गया और 25 वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षक- शिक्षिकाओं को चांदी की तश्तरी प्रदान की गई। राष्ट्रगान के साथ वार्षिकोत्सव का समापन हुआ।
December 17, 2023
स्कूली बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा मन
दिल्ली पब्लिक स्कूल आजाद नगर और सर्वोदय नगर में शनिवार को वार्षिकोत्सव जश्न-2023′ में ए म्युजिकल रैप्स डी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अतिरिक्त श्रमायुक्त सौम्या पांडेय उपस्थित रहीं। विद्यालय के संस्थापक आलोक मिश्र व प्रोवाइस चेयरपर्सन वंदना मिश्रा का स्वागत स्कूल की प्रधानाचार्य ने किया। कार्यक्रम का आरम्भ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। दिल्ली पव्लिक स्कूल सर्वोदय नगर की हेड मिस्ट्रेस मंजू पसान ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। डीपीएस आजाद नगर के वच्चों ने संगीत पर नृत्य किया। द कर्टन रेजर में शाइन और लाइट द स्काई का गीत प्रस्तुत किया गया। डीपीएस सर्वोदय नगर के छोटे बच्चों ने एक्वेटिक एलिगेंस प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि अतिरिक्त श्रमायुक्त सौम्या पांडेय ने कहा कि स्कूलों के वार्षिकोत्सव के लिये किये प्रयास सराहनीय हैं। अंत में राष्ट्रगान के साथ वार्षिकोत्सव का समापन हुआ।
December 17, 2023
डीपीएस आजादनगर के वार्षिकोत्सव जश्न
2023 ए म्यूजिकल रैप्सडी में मचा धमाल
दिल्ली पब्लिक स्कूल आजादनगर एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल, सवर्वोदयनगर के वार्षिकोत्सव जश्न 2023 ए म्यूजिक्त रैप्सडी का आयोजन किया गया। रंगबिरंगी रोशनी के बीच छाताओं ने नृत्य कर सतरंगी छटा बिखेरी। वही नन्हे-मुन्नों ने जलीय जंतुओं जैसे आक्टोपस, तारा मछली, सुनहरी मछली, जैलीकिश, समुद्री घोड़े का स्वरूप धारण कर मनमोहर नृत्य प्रस्तुत किया और पर्यावरण स्वच्छता संदेश दिया। प्राइमरी के बच्चों ने चिक चिक चिकी नृत्य का धमाल मचाया। राजस्थान व गुजरात की सांस्कृतिक धरोहर को मंच पर लोक संस्कृति के माध्यम से लोक नृत्य पेश कर सभी का मन मोहा। कार्यक्रम की शुरुआत में छाल-छाताओं ने श्रीराम को समर्पित स्तुति श्रीरामचंद्र कृपालु भजमान हरण अब को नृत्य का रूप प्रस्तुत किया। द कौल रेजर में साइंस एण्ड लाइट द इकाई गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर धमाल मचाया तो अभिभावकों ने खूब तालियां बजाकर उत्साह बढ़ाया। चतुर चारा चौधरी का मंचन कर दर्शकों को उनका बचपन याद दिलाया। इससे पहले मुख्य अतिथि यूपी के एडिशनल लेबर कमिश्नर सौभ्या पांडे, संस्थापक आलोक मिश्र, प्रोवाइस चेयरपर्सन श्रीमती बंदना मित्रा, प्रधानाचार्या शिपा मनीष आदि ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गैड फिनाले के रूप में नमामि गंगे विषय वस्तु पर आधारित नृत्य पेश किया। अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।
December 17, 2023
वार्षिकोत्सव जश्न -2023 ए म्यूजिकल रैप्सडी का हुआ भव्य आयोजन
December 17, 2023
डीपीएस बर्रा के ‘उमंग’ में स्टूडेंट्स ने दिखाया टैलेंट
दिल्ली पब्लिक स्कूल बर्रा में एनुअल कल्चरल प्रोग्राम उमंग का हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया. रंगारंग कार्यक्रम में स्कूल के स्टूडेंट्स ने अत्यंत उत्साह उल्लास के साथ पार्टिसिपेट किया. चीफ गेस्ट और एडीशनल लेबल कमिश्नर सौम्या पांडेय, स्कूल की प्रो. वाइस चेयर पर्सन बंदना मिश्रा, डीपीएस कानपुर के फाउंडर आलोक मिश्र, देवव्रत मिश्र, डायरेक्टर रचना मोहोत्रा, डीपीएस आजाद नगर की प्रिंसिपल शिल्पा मनीष, मंजू पसान और अलका जोशी ने दीप जलाकर प्रोग्राम को स्टार्ट किया. डीपीएस वर्ग की प्रिंसिपल जयंती मित्रा ने एनुअल रिपोर्ट पेश करने के साथ साथ गेस्ट का वेलकम किया. चीफ गेस्ट ने कहा कि आज के विद्यार्थी ही प्राचीन सभ्यता, संस्कृति एवं सांस्कृतिक धरोहरों के सजग प्रहरी है. फाउंडर आलोक मिश्र ने कहा कि बच्चों द्वारा किया गया कुशल व श्रेष्ठ उसकी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन दर्शाता है. स्टूडेंट्स ने अलग अलग प्रोग्राम्स मे अपने टैलेंट को दिखाया.
December 05, 2023
डीपीएस बर्रा में रहा उमंग का उत्साह
दिल्ली पब्लिक स्कूल बर्रा में शनिवार को वार्षिकोत्सव उमंग का आगाज हुआ। समारोह में स्कूली बच्चों की ओर से विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। बच्चों को ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की सीख दी गई। कहा गया कि इससे बच्चों में व्यक्तित्व विकास होता है। समारोह में मुख्य अतिथि अपर श्रमायुक्त सौम्या पाण्डेय ने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों की प्रतिभा को बढ़ाने में सहायक होते हैं। विद्यालय के संस्थापक आलोक मिश्र ने बच्चों व अभिभावकों को अनुशासन का महत्व बताया। कहा कि किसी भी कार्य में सफलता हासिल करने के लिए अनुशासित होना बहुत जरूरी है। समारोह में बच्चों की ओर से प्रस्तुत की गई ‘बॉबी’ शो को सभी की सराहना मिली। धार्मिक प्रस्तुतियों को सभी की सराहना मिली। समारोह में डीपीएस बर्रा व किदवई नगर के छात्रों की ओर ऑर्केस्टा प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम चंद्रयान तीन की सफलता को कार्यक्रम उड़ान के जरिये दर्शाया गया। समारोह के दौरान डीपीएस की प्रो वाइस चेयरपर्सन बंदना मिश्रा, प्रबंध समिति के सदस्य देवव्रत मिश्र, डीपीएस कानपुर की निर्देशिका रचना मोहोत्रा, डीपीएस बर्रा की निदेशिका शिल्पा मनीष, डीपीएस किदवई नगर की प्रधानाध्यापिका अलका जोशी भी मौजूद रहीं।
December 03, 2023
डीपीएस के बच्चों ने ‘उमंग’ में दिखाया जोश
दिल्ली पब्लिक स्कूल, बर्रा में ‘उमंग’ का आयोजन किया गया। सह श्रमायुक्त सौम्या पांडेय ने उद्घाटन किया। बच्चों ने जोश और अच्छे प्रदर्शन से आश्चर्यचकित कर दिया। किदवई नगर स्थित डीपीएस स्कूल के छात्रों ने एरोबिक्स से स्वस्थ रहने का मूल मंत्र दिया। वशिष्ट अतिथि बंदना मिश्रा, आलोक मिश्र, देवव्रत मिश्र, शिल्पा मनीष, मंजू पसान आदि उपस्थित रहे।
December 03, 2023
प्राचीन सभ्यता, संस्कृति व सांस्कृतिक धरोहरों के प्रहरी हैं विद्यार्थी
डीपीएस बर्रा में सांस्कृतिक कार्यक्रम उमंग में विद्यार्थियों ने मन मोहा
आज के विद्यार्थी की देश की प्राचीन सभ्यता, संस्कृति व सांस्कृतिक धरोहरों के सजग प्रहरी हैं। शिक्षकों और अभिभावकों के कुशल मार्गदर्शन व संरक्षण से ही विद्यार्थी सफलता के नये प्रतिमान स्थापित कर सकते हैं। यह बात सह श्रम आयुक्त सौम्या पांडेय ने दिल्ली पब्लिक स्कूल बर्रा में आयोजित वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘उमंग’ के उद्घाटन के अवसर पर कही। विद्यालय के संस्थापक आलोक मिश्र ने कहा कि वर्तमान समय बच्चों में शिक्षा के साथ नई-नई चीज जानने की जिज्ञासा भी बढ़ती जा रही है। जिससे आज के बच्चे लगातार कुछ नया करने में लगे रहते है। जो देश और समाज के लिए लाभदायक होता है। उन्होंने छालों को सफल जीवन के मूलमंत्र अनुशासन और परिश्रम के महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। विद्यालय में आयोजित वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘उमंग’ का आरंभ गजानन की वंदना के साथ किया गया। जिसमें बच्चों ने अपनी क्षमताओं को विकसित करने के लिए गौरीसुत की आराधना की। धर्म और सत्य के महत्व पर बच्चों द्वारा की गयी प्रस्तुति में यह दर्शाने की कोशित की गयी कि कोई भी अनाचारी और अधर्मी इसे पराजित नहीं कर सकता है। इसके अलावा विद्यालय के बच्चों ने कई धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर शिक्षकों व आये हुए अभिभावकों का मन मोह लिया। प्रधानाचार्या जयंती मित्रा ने आये हुए लोगों का स्वागत करते हुए विद्यालय की वार्षिक आख्या प्रस्तुत की। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगात के साथ हुआ। इस अवसर पर प्रो. वाइस चेरयपर्सन वंदना मिश्रा, देवव्रत मिश्रा, रचना मोहोता, शिल्पा मनीष, मंजू पसान व अलका जोशी सहित छात्र-छात्राओं के अलावा बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे।
December 03, 2023
डीपीएस आजाद नगर, बर्रा और नोएडा की टीमें बनी ज्वाइंट विनर
डीपीएस आजाद नगर में फ्राइडे को साइंस और कॉमर्स पर आधारित तीन दिवसीय नेशनल इंटर डीपीएस विग्वाणिज्य महोत्सव 2023 का समापन हुआ. चीफ गेस्ट एडीजी आलोक सिंह, विशिष्ट अतिथि डीएम विशाख जी, स्कूल की प्रो वाइस चेयरपर्सन बंदना मिश्रा, फाउंडर आलोक मिश्र और शिल्पा मनीष ने प्रोग्राम का शुभारंभ किया. फेस्ट में देश भर से आई 50 डीपीएस की टीमों ने प्रतियोगिताओं में स्किल दिखाई. ओवरऑल ट्राफी के संयुक्त विजेता डीपीएस बर्रा, डीपीएस आजाद नगर और डीपीएस सेक्टर 30 नोएडा रहे. आईआईटी कानपुर के रिसर्च एसोसिएट डॉक्टर सुशांत शेखर, जियोलॉजिस्ट कम जीआईएस स्पेशलिस्ट डॉक्टर सोमलिन नाथ, सीनियर प्रोजेक्ट एसोसिएट आईआईटी कानपुर की डॉ. दृष्टि अग्रवाल जज के रूप में रहीं, गेस्ट्स ने विनर्स को प्राइज और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया. सायकॉमब्लिट्ज क्विज में अलीगढ़, जैम में सेक्टर 30 नोएडा, टेकप्रिन्योर में रानीपुर, नुक्कड़ नाटक में यमुना नगर, साइवॉग फैशन शो में जम्मू, रोबोमेनिया में आजाद नगर व बर्रा, फिन्ट्रेस में प्रयागराज और इमेजएस्ट्रो में नोएडा डीपीएस विनर रहीं.
November 25, 2023
रोबोमेनिया में जमकर दौड़े रोबोट
डीपीएस आजादनगर में विग्वाणिज्य महोत्सव का समापन, विजेता सम्मानित
दिल्ली पब्लिक स्कूल आजादनगर में चल रहे विग्वाणिज्य महोत्सव का समापन शुक्रवार को हुआ। मुख्य अतिथि एडीजी आलोक सिंह एवं विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी विशाख जी रहे। अतिथियों ने डीपीएस आजादनगर की प्रो वाइस चेयरपर्सन बंदना मिश्रा, संस्थापक आलोक मिश्र एवं प्रधानाचार्या शिल्पा मनीष के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महोत्सव के तीसरे दिन पुरस्कार वितरण समारोह से पूर्व रोबोमेनिया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें मुख्य अतिथि ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर नोलाब्जा चौधरी रहे। पहले चक्र में रोबो रेस में प्रतिभागियों को अपने रोबोट को ट्रैक पर गिट्टीदार, रेतीले, घुमावदार किनारों एवं तैलीय आदि अवरोधों को पार करके निश्चित समय सीमा में रेस पूरी करनी थी। पुरस्कार वितरण समारोह में सायकॉमब्लिट्ज क्विज में डीपीएस अलीगढ़, त्वरित भाषण में डीपीएस सेक्टर 30 नोएडा, टेकप्रेन्योर प्रतियोगिता में डीपीएस रानीपुर, विजेता बना। जागी और जगाओ नुक्कड़ नाटक प्रतिस्पर्धा में डीपीएस यमुनानगर, साइवॉग फैशन शो में डीपीएस जम्मू, रोचोमेनिया प्रतियोगिता में संयुक्त रूप से डीपीएस आजादनगर एवं डीपीएस चर्य विजेता रहे।
November 25, 2023
डीपीएस बर्रा, आजाद नगर व नोएडा को ट्राफी
दिल्ली पब्लिक स्कूल आजाद नगर में तीन दिवसीय विग्वाणिज्य महोत्सव के अंतिम दिन रोबोमेनिया, फिंट्स और इमेज एस्ट्रो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि एडीजी आलोक सिंह और विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी विशाख जी ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया। समापन समारोह से पहले आयोजित रोबोमेनिया प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि संयुक्त पुलिस आयुक्त नीलाब्जा चौधरी रहे। ओवरआल चैंपियन की ट्राफी डीपीएस बर्रा व आजाद नगर और डीपीएस नोएडा सेक्टर-30 को संयुक्त रूप से दी गई। उपविजेता डीपीएस जम्मू व द्वितीय उपविजेता ट्राफी डीपीएस आरकेपुरम व डीपीएस वसंतकुंज को दी गई।
November 25, 2023
ये भी रहे विजेता
नुक्कड़ नाटक प्रतिस्पर्धा में विजेता ट्राफी डीपीएस यमुना नगर को हासिल हुई। उपविजेता ट्राफी सयुक्त रूप से डीपीएस पारादीप रिफाइनरी और डीपीएस आजाद नगर को तथा द्वितीय उपविजेता ट्राफी डीपीएस वसंतकुंज ने प्राप्त की। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एडीजी आलोक सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी विशाख जी मौजूद रहे। प्रो वाइस चेयरपर्सन बंदना मिश्रा, संस्थापक आलोक मिश्र व विद्यालय की प्रधानाचार्या शिल्पा मनीष भी मौजूद रही।
डीपीएस बर्रा, आजाद नगर, नोएडा संयुक्त विजेता
दिल्ली पब्लिक स्कूल आजाद नगर में शुक्रवार को रोबोट के प्रदर्शन ने सभी का दिल जीत लिया। तीन दिवसीय महोत्सव में अंतिम दिन प्रतियोगिताओं के साथ विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। प्रतियोगिता के ओवरऑल ट्राफी के संयुक्त विजेता डीपीएस बर्रा, डीपीएस आजाद नगर एवं डीपीएस सेक्टर 30 नोएडा रहे। ओवरऑल उपविजेता ट्रॉफी डीपीएस जम्मू को एवं द्वितीय उपविजेता ट्रॉफी संयुक्त रूप से डीपीएस वसंतकुंज एवं डीपीएस आरके पुरम् को प्रदान की गई। कार्यक्रम के अंतिम दिन बच्चों को पर्यावरण संरक्षण पर जागरूक भी किया गया। अंतिम दिन हुई प्रतियोगिता में रोबोनिया में बच्चों के बनाए रोबोट ने सभी का दिल जीता। रोबोट के प्रदर्शन पर सभी ने तालियां बजाकर स्वागत किया। प्रतियोगिता में पहले राउंड में रोबो रेस में प्रतिभागियों को अपने-अपने रोबोट को ट्रैक पर गिट्टीदार, रेतीले, घुमावदार किनारों से होकर गुजारा। इसके अलावा अन्य प्रदर्शनों में दूसरे रोबोट से टकराकर आग की लपटों से झुलसा कर नष्ट करने का भी प्रयास किया गया।
तारमंडल की जुटाई जानकारी
इमेजएस्ट्रो प्रतियोगिता में खगोलीय स्थितियों जैसे तारामंडल, सौरमंडल, गैलेक्सी, ग्रह नक्षत्र आदि पर आधारित फोटोग्राफ दिखाए गए।
इन्हें मिले पुरस्कार
पुरस्कार वितरण समारोह में सर्वप्रथम सायकॉमब्लिट्ज क्विज प्रतियोगिता में विजेता का पुरस्कार डीपीएस अलीगढ़ को दिया गया। उपविजेता का पुरस्कार डीपीएस फिरोजाबाद को तथा द्वितीय उपविजेता का पुरस्कार डीपीएस आरके पुरम् को प्रदान किया गया। प्रतिस्पर्धा त्वरित भाषण में विजेता ट्राफी डीपीएस सेक्टर 30 नोएडा को मिली। उपविजेता ट्राफी डीपीएस बठिंडा को तथा द्वितीय उपविजेता ट्राफी डीपीएस जानकी पुरम् को प्रदान की गई। टेकप्रिन्योर प्रतियोगिता में विजेता डीपीएस रानीपुर, हरिद्वार, उपविजेता डीपीएस सेक्टर 30, नोएडा तथा द्वितीय उपविजेता डीपीएस जयपुर रहे।
November 25, 2023
ओवरआल ट्राफी के संयुक्त विजेता बने डीपीएस बर्रा,
डीपीएस आजादनगर एवं डीपीएस सेक्टर 30 नोएडा
दिल्ली पब्लिक स्कूल, आजादनगर में 22 से 24 नवम्बर तक चलने वाले राष्ट्रीय विग्वाणिज्य महोत्सव-2023 के समापन पर आज मुख्य अतिथि एडीजी आलोक सिंह, विशिष्ठ अतिथि डीएम विशाख जी, संस्थापक आलोक मिश्र ने ओवर आल विजेता, उपविजेता और द्वितीय विजेताओं को मेडल व ट्राफी प्रदान की। ओवरआल ट्राफी के संयुक्त विजेता डीपीएस बर्रा, डीपीएस आजादनगर एवं डीपीएस सेक्टर 30 नोएडा रहे। ओवर आल उपविजेता ट्राफी डीपीएस जम्मू को एवं द्वितीय उप विजेता ट्राफी संयुक्त रूप से डीपीएस बसंतकुंज एवं डीपीएस आरके पुरम को प्रदान की गई। महोत्सव के तीसरे दिन रोबोटिक्स इवेंट हुए जिसमें प्रतिभागियों ने अपना दम दिखाया। फिन्ट्स में कैरी कैचर कार्टून बनाए जिसे टीम ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इससे पहले कार्यक्रम का दीप जलकर मुख्य अतिथि एडीजी आलोक सिंह, विशिष्ट अतिथि डीएम विशाख जी, प्रो. वाइस चेयरपर्सन श्रीमती बंदना मिश्रा, संस्थापक आलोक मिश्र, प्रधानाचार्या श्रीमती शिल्पा मनीष आदि ने शुभारंभ किया। पुरस्कार वितरण में रोबोमीनिया में डीपीएस आजादनगर एवं डीपीएस बर्रा संयुक्त रूप से विजयी रही। वही सायकामब्लिटज क्विवज प्रतियोगिता में डीपीएस अलीगढ, 60 सेंकेड का आश्चर्य जम प्रतियोगिता में डीपीएस सेक्टर 30 नोएडा, टेकप्रिन्योर में डीपीएस रानीपुर, नुक्कड़ नाटक में डीपीएस यमुना नगर, फैशन शो में डीपीएस जम्मू विजयी रहा।
November 25, 2023
डीपीएस बर्रा, आजाद नगर व नोएडा बने विजेता
डीपीएस, आजाद नगर में चल रहे तीन दिवसीय अंतर दिल्ली पब्लिक स्कूल राष्ट्रीय विग्वाणिज्य महोत्सव 2023 का समापन शुक्रवार को हो गया। देश के 50 डीपीएस के 250 से अधिक छात्रों के बीच ओवरऑल ट्रॉफी डीपीएस बर्रा, डीपीएस आजाद नगर और डीपीएस नोएडा ने संयुक्त रूप से जीती। प्रथम उप विजेता डीपीएस जम्मू और द्वितीय उप विजेता संयुक्त रूप से डीपीएस वसंत कुंज एवं आर के पुरम रहे। ट्रॉफी पाकर छात्र झूम उठे। मुख्य अतिथि एडीजी आलोक सिंह, जिलाधिकारी विशाख जी, डीपीएस आजाद नगर की प्रो. वाइस चेयरपर्सन बंदना मिश्रा, संस्थापक आलोक मिश्र एवं प्रधानाचार्या शिल्पा मनीष ने पुरस्कार बांटे। जैम में विजेता ट्राफी डीपीएस नोएडा को : सायकॉमब्लिट्ज क्विज प्रतियोगिता में डीपीएस अलीगढ़ विजेता व डीपीएस फिरोजाबाद प्रथम व आरके पुरम् द्वितीय उपविजेता रहा। जैम में विजेता ट्राफी डीपीएस सेक्टर 30 नोएडा को, डीपीएस भटिंडा प्रथम व जानकी पुरम् द्वितीय उप विजेता को दी गई। टेकप्रिन्योर में विजेता डीपीएस रानीपुर, हरिद्वार, उप विजेता सेक्टर 30, नोएडा और डीपीएस जयपुर रहे। वहीं पहले चक्र में रोबो रेस में प्रतिभागियों ने दमखम दिखाया।
November 25, 2023
टेबल टेनिस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहा सनातन धर्म विद्यालय
कानपुर सहोदय संगठन के तत्वाधान में आयोजित होने वाली अन्तर्विद्यालीय ओपेन टेबल टेनिस प्रतियोगिता डीपीएस बर्रा में शुक्रवार को आयोजित हुई। प्रतियोगिता में सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर, सीएचएस एजुकेशन सेंटर, यूपी किराना सेवा समिति विद्यालय तथा श्री राम एजुकेशन सेंटर की प्रतिभागिता सुनिश्चित की गई। विद्यालय की प्रधानाचार्या जयन्ती मित्रा तथा मुख्य निर्णायक संजय टंडन ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पर्यवेक्षिका कृष्णा चौहान, प्रधानाचार्या, दून इंटरनेशनल स्कूल कानपुर तथा प्रतिभागी विद्यालयों से आए खेल प्रशिक्षक भी उपस्थित रहे। टेबलटेनिस ऑफिशियल्स के रूप में सुनील सिंह, साहिल श्रीवास्तव, उत्तम चतुर्वेदी, अनामिका सेन तथा अंजली यादव ने इस प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में अपना योगदान दिया। प्रतियोगिता में आई टीमों के बीच कुल 12 मैच खेले गए। जिसमें प्रथम स्थान सनातन धर्म एजूकेशन सेंटर ने शानदार जीत हासिल की, द्वितीय स्थान सीएचएस पब्लिक स्कूल ने अपने नाम किया, तृतीय विजेता के रूप में श्री राम एजूकेशन सेंटर ने अपना स्थान सुनिश्चित कराया। विद्यालय की प्रधानाचार्या जयन्ती मित्रा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।
November 24, 2023
सहोदय संगठन द्वारा अन्तर्विद्यालयीय ओपेन टेबल टेनिस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अध्ययन के अतिरिक्त खेलकूद भी अति आवश्यक है, इसी महत्व को ध्यान में रखते हुए कानपुर सहोदय संगठन के तत्वाधान में आयोजित होने वाली अन्तर्विद्यालीय ओपेन टेबल टेनिस प्रतियोगिता डी० पी० एस० बर्रा में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में सनातन धर्म एजूकेशन सेंटर, सी० एच० एस० एजुकेशन सेंटर, यू० पी० किराना सेवा समिति विद्यालय तथा श्री राम एजूकेशन सेंटर की प्रतिभागिता सुनिश्चित हुई । शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन की परंपरा से हुआ। विद्यालय की प्रधानाचार्या जयन्ती मित्रा तथा मुख्य निर्णायक संजय टंडन ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पर्यवेक्षिका कृष्णा चौहान, प्रधानाचार्या, दून इंटरनेशनल स्कूल कानपुर तथा प्रतिभागी विद्यालयों से आए खेल प्रशिक्षक उपस्थित रहे। टेबलटेनिस ऑफिशियल्स के रूप में सुनील सिंह, साहिल श्रीवास्तव, उत्तम चतुर्वेदी, अनामिका सेन तथा अंजली यादव ने इस प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में अपना योगदान दिया। प्रतियोगिता में आई टीमों के बीच कुल 12 मैच खेले गए। जिसमें प्रथम स्थान सनातन धर्म एजूकेशन सेंटर ने शानदार जीत हासिल की, द्वितीय स्थान सी० एच० एस० एजुकेशन सेंटर ने अपने नाम किया, तृतीय विजेता के रूप में श्री राम एजूकेशन सेंटर ने अपना स्थान सुनिश्चित कराया। विद्यालय की प्रधानाचार्या जयन्ती मित्रा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में आए अतिथियों का धन्यवाद देते हुए अपने सम्बोधन में खेलों को शिक्षा का अभिन्न अंग बताया तथा सफल प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।
November 24, 2023
सनातन धर्म एजूकेशन सेंटर का टेबल टेनिस प्रतियोगिता पर कब्जा
दिल्ली पब्लिक स्कूल बर्रा में अन्तर्विद्यालयीय ओपेन टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर प्रधानाचार्या जयन्ती मिला व मुख्य निर्णायक संजय टंडन ने किया। प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों की आई टीमों के बीच कुल 12 मैच खेले गए। जिसमें प्रथम स्थान सनातन धर्म एजूकेशन सेंटर ने जीत हासिल की। द्वितीय स्थान पर सीएचएस एजूकेशन सेंटर रहा। तृतीय स्थान श्रीराम एजूकेशन सेंटर ने सुनिश्चित किया। इस अवसर पर कृष्णा चौहान, सुनील सिंह, साहिल श्रीवास्तव, उत्तम चतुर्वेदी, आनामिका सेन, अंजली यादव आदि थीं।
November 24, 2023
डी.पी.एस. बर्रा में हुआ खगोल प्रयोगशाला का शुभारंभ
दिल्ली पब्लिक स्कूल, बर्रा में बुधवार को खगोल प्रयोगशाला का उदघाटन मुख्य अतिथि कानपुर के रक्षा सामग्री और भंडार अनुसंधान और विकास प्रतिष्ठान के निदेशक डा. मयंक द्विवेदी ने किया। मुख्य अतिथि ने कहाकि छात्रों को खगोल विज्ञान के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां दी। छालों की नक्षतों के आकर्षण व विचित्रता से भी अवगत कराया। विशिष्टि अतिथि विद्यालयय के संस्थापक आलोक मिश्र ने कहाकि अब वह प्रयोगशाला के माध्यम से नक्षत्र विज्ञान के बारे में जानकारी प्राप्त करें सकते है। साथ ही आकाशीय पिंडों को स्पष्ट रूप से देख सकते है। इस दौरान प्रधानाचार्या श्रीमती जयंती मित्रा, विद्यालय की निदेशिका श्रीमती रचना मोहोत्रा आदि मौजूद रही। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।
October 19, 2023
ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में दिखाया खेल कौशल
October 11, 2023
ताइक्वांडो में खिलाड़ियों ने दिखाया दम
दिल्ली पब्लिक स्कूल बर्रा में दो दिवसीय अंतर विद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्कूली खिलाड़ियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उद्घाटन यूपी ओलिंपिक स्पोट्र्स एसोसिएशन के चेयरमैन रजत आदित्य दीक्षित ने किया। पहले दिन खेले गए मुकाबलों में नर्चर इंटरनेशनल स्कूल, सनातन धर्म, एलन हाउस, वीरेंद्र स्वरूप, मर्सी मेमोरियल, डीपीएस आजाद सहित कई स्कूलों के खिलाड़ियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बुधवार को अंतिम दिन फाइनल वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे।
October 11, 2023
दो दिवसीय अन्तर्विद्यालयीय जिलास्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारंभ
दिल्ली पब्लिक स्कूल बर्रा कानपुर में दो दिवसीय अन्तर्विद्यालयीय जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ रजत आदित्य दीक्षित चेयरमैन यूपी ओलम्पिक स्पोर्टस एसोसियेशन उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती जयन्ती मित्रा ने दीप प्रज्जवलित कर किया गया। प्रथम दिन समस्त विद्यालय के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया ताइक्वांडो संस्थान के प्रमुख डॉ रजत आदित्य दीक्षित ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की और उनका मनोबल बढ़ाया। प्रतियोगिता में नर्चर इंटरनेशनल, चिंटल्स, सनातन धर्म, एलन हाउस, वीरेन्द्र स्वरूप एजूकेशन सेन्टर मर्सी मेमोरियल श्रीराम एजूकेशन सेन्टर डीपीएस आजाद नगर डीपीएस सर्वोदय नगर डीपीएस किदवई नगर मार्डन पब्लिक स्कूल आदि अनेक विद्यालय सम्मिलित हुए। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती जयंती मित्रा द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। विद्यालय के संस्थापक आलोक मिश्र भी कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और हौसला बढ़ाया। प्रतियोगिता का समापन 11 अक्टूबर को विजेताओं के नाम की घोषणा के साथ किया जाएगा।
October 11, 2023
दो दिवसीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारंभ
बर्रा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय अन्तर्विद्यालयीय जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि यूपी ओलम्पिक स्पोर्टस एसोसियेशन के चेयरमैन डॉ. रजत आदित्य दीक्षित उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं प्रधानाचार्या जयन्ती मित्रा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रथम दिन समस्त विद्यालय के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। ताइक्वांडो संस्थान के प्रमुख डॉ. रजत आदित्य दीक्षित ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की और उनका मनोबल बढ़ाया। प्रतियोगिता में नर्चर इंटरनेशनल, चिटल्स, सनातन धर्म, एलन हाउस, वीरेन्द्र स्वरूप एजूकेशन सेन्टर मर्सी मेमोरियल, श्रीराम एजूकेशन सेन्टर, डीपीएस आजाद नगर डीपीएस सर्वोदय नगर, डीपीएस किदवई नगर मार्डन पब्लिक स्कूल आदि अनेक विद्यालय सम्मिलित हुए। विद्यालय की प्रधानाचार्या जयंती मित्रा द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। विद्यालय के संस्थापक आलोक मिश्र भी कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और हौसला बढ़ाया। प्रतियोगिता का समापन 11 अक्टूबर को विजेताओं के नाम की घोषणा के साथ किया जाएगा।
October 11, 2023
ताइक्वांडो प्रतियोगिता का हुआ पुरस्कार वितरण
डीपीएस बर्रा में आयोजित दो दिवसीय अन्तर्विद्यालयीय जिलास्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के दूसरे दिन विद्यालय के फाउन्डर आलोक मिश्र ताइक्वांडो एसोसिएशन के सेक्रेटरी अविनाश सीएच द्विवेदी डीपीएस बर्रा की प्रधानाचार्या जयन्ती मित्रा और ताइक्वांडो एसोसिएशन की तरफ से वैभव गौर और सतीश ने भी उपस्थित रह कर प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाणपत्रों के द्वारा सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के द्वारा प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए भविष्य में उन्हें राष्ट्रीय स्तर तक खेलने की प्रेरणा दी और हमेशा आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद किया। प्रतियोगिता में ओवर आल विजेता के रूप में डीपीएस बर्रा ने अपनी जीत दर्ज कराई। प्रतियोगिता में द्वितीय विजेता के रूप में डीपीएस आजाद नगर और तृतीय विजेता के रूप में सुघर सिंह अकेडमी ने अपना स्थान बनाया। प्रतियोगिता में प्रतिभागी विद्यालयों में से चिंटल्स स्कूल की आशी यादव ने डीपीएस सर्वोदय नगर की यशिका त्रिवेदी डीपीएस आजाद नगर की सिद्रा फातिमा और कनिश्का राजपूत ने इण्टरनेशल की नव्या भोला ने सिन्धु इण्टरनेश्नल स्कूल की पहल मल्होत्रा ने डीपीएस बर्रा की अदिती सिंह ने डॉ वीरेन्द्र स्वरूप स्कूल के दर्श सिंह सेंगर ने एमआर जयपुरिया के अर्जित पटेल ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता में डीपीएस बर्रा के अकांक्षा दुबे ने डीपीएस आजाद नगर के अनविता अशविन ने एसएसए विद्यालय के अक्षत ने केवी कैन्ट की स्वपनिल गुप्ता ने न्यू किंग्स्टन अकाडमी की शाम्भवी सिंह ने चिंटल्स स्कूल की परी कटियार ने रजत पदक और दुर्गा प्रसाद विद्यानिकेतन की अनुष्का वर्मा ने मॉडर्न पब्लिक स्कूल की मनस्वी शर्मा और गौरी ने कांस्य पदक प्राप्त किया। कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्या के अभिभाषण द्वारा हुआ।
October 11, 2023
ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा
दिल्ली पब्लिक स्कूल बर्रा में दो दिवसीय अन्तविद्यालयीय जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में यूपी ओलंपिक स्पोर्टस एसोसिएशन के चेयरमैन रजत आदित्य दीक्षित शामिल हुए। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि और विद्यालय की प्रधानाचार्या जयन्ती मित्रा ने दीप जलाकर किया। प्रथम दिन समस्त विद्यालय के प्रतियोगियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। ताइक्वांडो संस्थान के प्रमुख डॉ दीक्षित ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की और उनका मनोबल बढ़ाया। विद्यालय के संस्थापक आलोक मिश्र ने कार्यक्रम में शामिल होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
October 11, 2023
ग्रांड पैरेंट्स डे पर बच्चों ने सीखे संस्कार
October 10, 2023
डीपीएस किदवईनगर में धूमधाम से मनाया गया ग्रैंड पैरेंट्स डे
दिल्ली पब्लिक स्कूल, किदवईनगर में ग्रैंड पैरेंट्स डे मनाया गया। कार्यक्रम में दादा-दादी व नाना-नानी को सम्मानित भी किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत ग्रैंड पैरेंट्स के स्वागत व दीप प्रज्जवलन से हुई । छात्र-छात्राओं ने नृत्य, गीत व कविताओं से अपने दादा-दादी एवं नाना-नानी के प्रति आभार प्रकट किया। वहीं कक्षा 3 से लेकर कक्षा-5 के बच्चों ने विज्ञान व जीके मॉडल की प्रदर्शन लगाई, जिसे देखकर ग्रैंड पैरेंट्स बेहद खुश हुए। मुख्य अतिथि स्कूल की प्रो. वाइस चेयरपर्सन वंदना मिश्रा ने इस मौके पर कहा कि दादा-दादी व नाना-नानी एक परिवार का बड़ा खजाना होते हैं, जोकि परिवार की नींव होते हैं। हमारा कर्तव्य हैं कि उनका ख्याल रखते हुए हमें उनका सम्मान करना चाहिए। विद्यालय की हेडमिस्ट्रेस अलका जोशी ने आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
September 28, 2023
डीपीएस किदवई नगर में मनाया गया ग्रैंड पैरेंट्स डे
दादा-दादी एक परिवार का सबसे बड़ा खजाना, एक प्यारी विरासत के संस्थापक, सबसे महान कहानीकार, परंपराओं के रखवाले हैं। दादा-दादी परिवार की मजबूत नींव होते हैं। अपने विशेष प्यार और देखभाल के माध्यम से, दादा-दादी एक परिवार को दिल से करीब रखते हैं। उन्हें सम्मानित करने के लिए दिल्ली पब्लिक स्कूल, किदवई नगर, कानपुर के प्रांगण में 27 सितंबर 2023 को % ग्रैंड पैरेंट्स डे% मनाया गया। समारोह की शुरुआत दादा-दादी के स्वागत एवं दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। विद्यालय के छात्र – छात्राओं ने कार्यक्रम की शुरुआत विशेष असेंबली द्वारा की जिसमें उन्होंने नृत्य, गीत एवं कविताओं द्वारा दादा-दादी नाना नानी के प्रति अपने आभार को प्रकट किया। फिर हमारे नन्हे-मुन्नों छात्रों ने अपनी दादा-दादी और नाना-नानी को एक प्यारी सी कविता समर्पित की। साथ ही साथ कक्षा तीन से पाँच के छात्रों ने विज्ञान एवं 1 जी के मॉडल भी प्रदर्शित किए। समारोह में ऐसी कोई गतिविधियाँ थीं, जिसमें दादा-दादी, नाना-नानी ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। समारोह की मुख्य अतिथि दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्रो वाइस चेयर पर्सन श्रीमती बंदना मिश्रा थी । विद्यालय हेडमिस्ट्रेस श्रीमती अलका जोशी ने मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा सभी दादी- दादी, नाना-नानी को धन्यवाद दिया । जिन्होंने अपनी विशेष भागीदारी से इस खास दिवस को और भी महत्वपूर्ण बना दिया।
September 28, 2023
डीपीएस में जूनियर अलंकरण वितरण समारोह आयोजित
दिल्ली पब्लिक स्कूल बर्रा में जूनियर अलंकरण वितरण समारोह का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों में छात्र जीवन से ही अनुशासन नेतृत्व क्षमता, संगठन तथा सेवाभाव जैसे गुणों का विकास करने हेतु ही उन्हें अनेक पदों पर उत्तरदायित्वों के गंभीरतापूर्ण निर्वहन की शपथ दिलाई गई। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती जयंती मित्रा शिक्षकवृंद एवं छात्रगण उपस्थित थे। समारोह का शुभारंभ प्रधानाचार्या द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया । तत्पश्चात् विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। ब्लू बेल्स सदन के अनमोल प्रताप सिंह तथा पूर्ति सिंह चंदेल ने प्रधानाचार्या से बैज व ध्वज प्राप्त किया। डेफोडिल्स सदन के आद्विक सिंह तथा हर्षित महेश्वरी शैमरॉक सदन के अधिराज सिंह तथा आरवी कटियार ट्यूलिप्स सदन के आद्विक द्विवेदी व पुल्किता सिंह ने बैज व ध्वज प्राप्त किए तथा अपने पदों पर पूर्ण निष्ठा से कार्य करने की शपथ ली। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती जयंती मित्रा ने नव निर्वाचित छात्रों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि सभी छात्र दिए गए उत्तरदायित्वों का निर्वहन भावी जिम्मेदार नागरिकों की भांति पूर्ण नेतृत्व क्षमता के साथ करेंगे तभी भविष्य में वे मुखरित व्यक्तित्व को प्राप्त कर अपनी प्रतिष्ठा व पहचान बना पाएंगे। अन्त में विद्यालय के छात्रों द्वारा एक स्वर में राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।
September 10, 2023
डीपीएस में जूनियर अलंकरण वितरण समारोह आयोजित
दिल्ली पब्लिक स्कूल बर्रा में जूनियर अलंकरण वितरण समारोह का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों में छात्र जीवन से ही अनुशासन नेतृत्व क्षमता, संगठन तथा सेवाभाव जैसे गुणों का विकास करने हेतु ही उन्हें अनेक पदों पर उत्तरदायित्वों के गंभीरतापूर्ण निर्वहन की शपथ दिलाई गई। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती जयंती मित्रा शिक्षकवृंद एवं छात्रगण उपस्थित थे। समारोह का शुभारंभ प्रधानाचार्या द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया । तत्पश्चात् विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। ब्लू बेल्स सदन के अनमोल प्रताप सिंह तथा पूर्ति सिंह चंदेल ने प्रधानाचार्या से बैज व ध्वज प्राप्त किया। डेफोडिल्स सदन के आद्विक सिंह तथा हर्षित महेश्वरी शैमरॉक सदन के अधिराज सिंह तथा आरवी कटियार ट्यूलिप्स सदन के आद्विक द्विवेदी व पुल्किता सिंह ने बैज व ध्वज प्राप्त किए तथा अपने पदों पर पूर्ण निष्ठा से कार्य करने की शपथ ली। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती जयंती मित्रा ने नव निर्वाचित छात्रों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि सभी छात्र दिए गए उत्तरदायित्वों का निर्वहन भावी जिम्मेदार नागरिकों की भांति पूर्ण नेतृत्व क्षमता के साथ करेंगे तभी भविष्य में वे मुखरित व्यक्तित्व को प्राप्त कर अपनी प्रतिष्ठा व पहचान बना पाएंगे। अन्त में विद्यालय के छात्रों द्वारा एक स्वर में राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।
September 10, 2023
खुद के साथ फैमिली और फ्रेंड के अकाउंट को भी रखें सेफ
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फाइनेंसियल क्राइम से बचने के लिए बेहद सावधानी से यूज करने की जरूरत
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से डीपीएस आजाद नगर में साइबर क्राइम वर्कशाप का आयोजन
अक्सर आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर महंगी कीमत के आईफोन 10 से 20 हजार रुपए में मिलने या फिर किसी महंगी चीज का सस्ता मिलने का एडवरटाइजमेंट आता है तो इन विज्ञापनों से अलर्ट रहना है, यह सस्ता कुछ भी नहीं देंगे बल्कि ठगी का शिकार बना लेंगे सस्ता सामान बेचने वाले के झांसे में नहीं आना है. यह बातें सैटरडे को डीपीएस आजाद नगर में साइबर सेल क्राइम ब्रांच के सब इंस्पेक्टर पुनीत तोमर ने कहीं, वह दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से आयोजित साइबर क्राइम वर्कशाप में बतौर मुख्य वक्ता बोल रहे थे.
डीपीएस आजाद नगर की प्रिंसिपल शिल्पा मनीष और साइबर सेल आए एक्सपर्ट्स ने दीप जलाकर प्रोग्राम को स्टार्ट किया. वर्कशाप में क्लास 6 से 12 तक के 200 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने प्रतिभाग किया. एक घंटे तक चले सेशन में स्टूडेंट्स को सोशल मीडिया और फाइनेंशियल साइबर क्राइम के बारे में बताया गया और सेफ रहने के टिप्स भी दिए गए, सेशन के लास्ट में स्टूडेंट्स के क्वेश्चंस के आंसर दिए गए इस मौके पर स्कूल के गिरीश त्रिपाठी, दिव्या भसीन और शरीन रउफ आदि मौजूद रहे.
September 03, 2023
डीपीएस के अक्षत जय सिंह ने पाया प्रथम स्थान
कानपुर स्मार्ट सिटी की आठवीं वर्षगांठ के मौके पर हुई चित्रकला प्रतियोगिता के पहले ग्रुप में डीपीसी आजादनगर कक्षा छह के छात्र अक्षत जय सिंह ने पहला स्थान हासिल करके विजेता बने। प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को अब नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित करेंगे।
इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर डीपीसी आजादनगर की रीत मल्होत्रा रहे। इसी कालेज की दीक्षा जायसवाल को तीसरे स्थान पर चुना गया। ग्रुप जी-टू के प्रथम विजेता रुपेंद्र सिंह, दूसरे स्थान पर अंश सिंह, तीसरे स्थान पर डीपीएस बर्रा की अनुष्का को मिला। ग्रुप जी-3 में प्रथम विजेता योगेश शर्मा, दूसरे स्थान पर आस्तिक यादव तो तीसरे स्थान पर सृष्टि गुप्ता रही।
हर्ष स्पोर्टिंग जीता पालिका स्टेडियम में खेली जा रही शहीद आयुष यादव मेमोरियल जिला फुटबाल लीग में हर्ष स्पोटिंग और विजय स्पोटिंग में मैच हुआ। मैच में हर्ष स्पोटिंग ने विजय स्पोटिंग को 1-0 से हराया।
June 28, 2023
डीपीएस के चार शूटर्स का चयन
दिल्ली पब्लिक स्कूल, आजाद नगर की शूटिंग टीम ने 23 से 26 जून के बीच नोएडा स्थित प्रोमेथियस स्कूल में आयोजित प्री यूपी राज्य शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। क्वालीफाई टीम 18 से 26 जुलाई के बीच दिल्ली के डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में स्टेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी।
टीम से एयर राइफल में प्रणव अग्रवाल व राघव जिंदल और एयर पिस्टल में कृष्ण मोहन सिंह व इशिता शाह हिस्सा लेगी। टीम के कोच तेजेंद्र वीर शर्मा हैं। प्रबंधक आलोक मिश्र और प्रधानाचार्या पुनीता कपूर ने छात्रों को बधाई दी।
June 28, 2023
फल, सब्जियों के सेवन से ठीक होते रोग
दिल्ली पब्लिक स्कूल आजादनगर में आयोजित कार्यशाला ललित मोहन कपूर ने बताया कि बहुत से रोग फलों और सब्जियों के सेवन से ही ठीक हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि प्रकृति पर आधारित भोजन के संबंध में उन्होंने शोध किया है। स्वास्थ्य एवं पौष्टिक आहार विषय पर कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को किया गया था। ललित कपूर ने बताया कि उन्होंने प्लांट बेस्ड वेलनेस फाउंडेशन प्रारंभ किया है। प्रो वाइस चेयरपर्सन वंदना मिश्रा और संस्थापक आलोक मिश्र ने की। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या पुनीता कपूर, शिल्पा मनीष तथा अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
April 02, 2023
ऑर शाइनिंग स्टार पुरस्कार वितरण समारोह
सर्वोदयनगर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को ऑर शाइनिंग स्टार पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मेधावियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक नीलिमा कटियार व सदस्य विधान परिषद अरुण पाठक ने किया। इस मौके पर चेयरपर्सन बंदना मिश्रा, संस्थापक अलोक मिश्रा, विद्यालय समिति के सदस्य देवव्रत और डायरेक्टर रचना मेहरोत्रा आदि उपस्थित रहे।
April 02, 2023
दिल्ली पब्लिक स्कूल ने बच्चों को दिए प्राइज
सर्वोदय नगर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में फ्राईडे को ‘ और शाइनिंग स्टार प्रोग्राम का आयोजन किया गया. सफल रहे स्टूडेंट्स को प्राइज देकर सम्मानित किया गया. इसमें बेहतर कामों को देखते हुए स्टूडेंट्स को एप्लीकेशन अवार्ड, जनरल प्रोफिश्यैन्सी, ऑल राउंडर, गुड स्पोकन इंग्लिश अवार्ड दिया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक नीलिमा कटियार ने द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया. हेड मिस्ट्रेस प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि लक्ष्य को निर्धारित कर मेहनत करें तो सफलता कदम चूमेगी. इस दौरान स्कूल की वाइस चेयर पर्सन बंदना मिश्रा, संस्थापक अलोक मिश्र, स्कूल समिति के सदस्य देवव्रत मिश्र, डायरेक्टर रचना मोहोत्रा आदि मौजूद रहे.
April 01, 2023
दिनचर्या में सुधार कर बीमारियों से रहें दूर
दिल्ली पब्लिक स्कूल आजाद नगर में फ्राइडे को ललित मोहन कपूर के निर्देशन में स्वास्थ्य एवं पौष्टिक आहार पर वर्कशाप आयोजित की गई. प्रोग्राम का शुभारंभ विद्यालय की प्रो-वाइस चेयरपर्सन बंदना मिश्रा व संस्थापक आलोक मिश्र ने किया. विद्यालय की प्रिंसिपल पुनीता कपूर व डीपीएस बर्रा की प्रिंसिपल शिल्पा मनीष भी इस अवसर पर मौजूद रही. आईआईटी कानपुर से स्वर्ण पदक प्राप्त कर स्नातक की उपाधि अर्जित करने वाले ललित मोहन ने
प्रकृति पर आधारित भोजन को अपने शोध का विषय बनाकर ब्लड प्रेशर, मधुमेह, थायराइड, गठिया, अनिद्रा व मोटापे जैसी बीमारियों को चुनौती दी है. उन्होंने बताया कि सभी बीमारियों को अपनी दिनचर्या में सुधार कर दूर किया जा सकता है.
April 01, 2023
पुरस्कार मिलते ही खिल उठे नन्हे-मुन्ने के चेहरे
दिल्ली पब्लिक स्कूल किदवई नगर का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बिग डांस करके सबका मन मोह लिया । बच्चों का डांस देखकर वहां पर उपस्थित अभिभावकों के साथ-साथ स्कूल के स्टाफ सदस्यों ने जमकर तालियां बजाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया । पुरस्कार वितरण विद्यालय की वाइस चेयरपर्सन बंदना मिश्रा ने किया विशेष अतिथि के रुप में निर्देशिका श्रीमती रचना मल्होत्रा उपस्थित रही । मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि का स्वागत एवं धन्यवाद विद्यालय की प्रधानाचार्य अलका जोशी ने किया इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ संपन्न हुआ । इसके उपरांत विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई । मुख्य अतिथि वंदना मिश्रा ने अपने संबोधन में बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि उन्हें धैर्य के साथ आगे बढ़ना चाहिए तभी सफलता उनके कदम चूमेगी । इस बीच नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । प्रधानाचार्य अलका जोशी ने बताया कि प्री नर्सरी से लेकर कक्षा 5 तक के करीब 120 बच्चों को विद्यालय प्रबंध कमेटी की ओर से पुरस्कृत किया गया है ।
March 25, 2023
सफलता का आधार सकारात्मक सोच के साथ
सफलता का आधार सकारात्मक सोच के साथ निरंतर प्रयास इन्हीं पक्तियों के आधार पर दिल्ली पब्लिक स्कूल, किदवई नगर के प्रांगण में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम बहुआयामी प्रतिभा प्रदर्शित करने वाले छात्रों की उपलब्धियों के लिए मनाया गया। विद्यालय की प्रो० वाइस चेयरपर्सन बंदना मिश्रा तथा विद्यालय निर्देशिका रचना मेहरोत्रा इस अवसर पर उपस्थित रही विद्यालय प्रभारी अलका जोशी ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन तथा बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ। बच्चों द्वारा विशिष्ट प्रस्तावना देकर विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी। शैक्षिक एवं सह पाठ्यक्रम गतिविधियों के लिए शैक्षणिक वर्ष 2022 2023 के दौरान मेधावी छात्रों को उनके सराहनीय प्रदर्शन के लिए पदक और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। विभिन्न श्रेणियों ऐपलिकेशन, जनरल प्रोफिसेयंसी, आल राउंड गुड परफारमेंस, – कंसिसटेंसी, जनरल इंप्रूवमेन्ट गुड स्पोकन इंग्लिस पूर्ण उपस्थिति और विभिन्न विषयों में अव्वल रहने वाले छात्रों को पुरस्कार दिए गए। इसके साथ ही साथ कला, संगीत, नृत्य, खेल आदि सह पाठ्यक्रम गतिविधियों में उपलब्धियों के लिए छात्रों को सम्मानित किया गया। अंत में विद्यालय की प्रो० वाइस चेयरपर्सन बंदना मिश्रा ने अपने संबोधन में छात्रों को धैर्य और दृढ़ संकल्प के साथ अपने लक्ष्यों की ओर प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया । अंत में छात्रों द्वारा गाए सुमधुर गीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम अवसर पर छात्रों अभिभावकों के साथ विद्यालय की शिक्षक- शिक्षिकाओं के साथ विद्यालय प्रबंधन उपस्थित रहा।
March 25, 2023
डीपीएस में लॉन टेनिस प्रतियोगिता शुरू
डीपीएस आजाद नगर में गुरुवार से तीन दिवसीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता शुरू हुई है। प्रधानाचार्य पुनीता कपूर व कानपुर लॉन टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश गुप्ता ने उद्घाटन किया। पहले दिन 5 मुकाबले खेले गए। यहां स्कूल के खेल हेड संजय पाल और एसोसिएशन के जसमीत सिंह मौजूद रहे।
December 16, 2022
तीन दिवसीय जिला लॉन टेनिस प्रतियोगिता शुरू
December 16, 2022
डिस्ट्रिक लान टेनिस में डीपीएस की सृष्टि ने दर्ज की जीत
दिल्ली पब्लिक स्कूल आजाद नगर में आयोजित तीन दिवसीय डिस्ट्रिक लान टेनिस प्रतियोगिता के पहले दिन डीपीएस के खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला। अंडर-18 आयुवर्ग के मुकाबले में डीपीएस आजाद नगर की सृष्टि अरोरा ने आन्वी को 5-1 से पराजित किया।
गुरुवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ कानपुर लान टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश गुप्ता और डीपीएस की प्रधानाचार्या कपूर ने किया। पहले दिन खेले गए मेंस डबल्स मुकाबले में रोहित मुसद्दी और अजय गुप्ता की जोड़ी ने दिव्यांश और अनीस गुप्ता को 5-3 से हराया। जसमीत सिंह और जय हरी भार्गव की जोड़ी ने अभिनव गुप्ता और सात्विक गुप्ता की जोड़ी को 5-1 से, जबकि गौतम गुप्ता व राजेश गुप्ता की जोड़ी ने तेजस्वी सिंह और रघुनंदन को 5-2 से मात दी। प्रतियोगिता के अंडर-18 आयुवर्ग के मुकाबले में अनीस ने संकल्प खंडेलवाल को 5-3 से पराजित किया। संजय पाल, जसमीत उपस्थित रहे।
December 16, 2022
दिल्ली पब्लिक स्कूल आजादनगर में गुरुवार को कानपुर लॉन टेनिस एसोसिएशन की ओर से आयोजित तीन दिवसीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता के युगल वर्ग के मुकाबले में रोहित मुसद्दी -अजय गुप्ता की जोड़ी ने दिव्यांश अनीस गुप्ता की जोड़ी को 5-3 से हराया। जसमीत सिंह-हरी भार्गव की जोड़ी ने अभिनव गुप्ता-सात्विक गुप्ता को एकतरफा मुकाबले से 5-1 से हराया। गौतम गुप्ता-राजेश की जोड़ी ने तेजस्वी सिंह- रघुनंदन को 5-2 से हराया। अंडर-18 एकल वर्ग में सृष्टि अरोरा ने आन्वी को 5-1 से हराया। अनीस गुप्ता ने संकल्प खंडेलवाल को 5-3 से पराजित किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्य पुनीता कपूर, एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश गुप्ता ने किया।
December 16, 2022
डीपीएस व सनातन धर्म की टीमों ने जीती ट्राफी
दिल्ली पब्लिक स्कूल, सर्वोदय नगर द्वारा आयोजित दो दिवसीय अंतरविद्यालयी खेल प्रतियोगिता मिनी ओलिंपिक के अंतिम दिन शनिवार को डीपीएस आजाद नगर और श्री सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर की टीमों ने चैंपियनशिप ट्राफी जीती। आनंदराम जयपुरिया प्रथम रनर अप व डीपीएस, सर्वोदय नगर द्वितीय रनर अप रहे। समापन सत्र में मुख्याध्यापिका प्रतिभा शुक्ला ने विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया।
December 11, 2022
कंप्यूटर कार्निवाल में डीपीएस विजेता
पूर्णचन्द्र विद्या निकेतन विद्यालय, बर्रा में शनिवार को 16वां कंप्यूटर कार्निवाल एक वार्षिक कोर- कंप्यूटिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। नोएडा और लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश के 11 स्कूलों ने कार्निवाल में प्रतिभाग किया। नए कार्यक्रम व कंप्यूटर गतिविधियों के जरिए निपुण और उद्यमशील प्रतिभागियों ने तकनीकी कौशल का प्रदर्शन किया। इसमें डीपीएस आजाद नगर की टीम विजेता, जागरण पब्लिक स्कूल, लखनऊ की टीम उप विजेता और श्री सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर, कौशलपुरी की टीम तीसरे स्थान पर रही। सोभना स्कूल प्रधानाचार्य मुखर्जी व उप प्रधानाचार्य संजय शर्मा और स्कूल के 2016 बैच के छात्र व एपिसेरा इंक में कार्यरत लीड इंजीनियर दर्पण खन्ना ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। साफ्ट स्ट्रक्चर, वेब-डी, एपोकैलिप्स, काग्निटेयर, कंटेंट जेनेसिस, रोबो रंबल, मिनट काउंट्स और क्यूबिकल्स से कार्निवाल की शुरुआत हुई। पूर्णचन्द्र विद्या निकेतन सूचना और प्रौद्योगिकी सोसाइटी की कोर टीम के हेड दर्पण खन्ना ने प्रतिभागियों की विज्ञानी प्रतिभा की सराहना की। सोनी रिसर्च इंडिया में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के अनुसंधान विज्ञानी डा. बृजराज सिंह ने टीमों को पुरस्कृत किया। पीआइटीएस के उपाध्यक्ष गर्व खन्ना, अनन्या निगम, इशिता गौतम रहीं।
November 20, 2022
डीपीएस आजाद नगर को सर्वश्रेष्ठ स्कूल सम्मान
दिल्ली पब्लिक स्कूल आजाद नगर को पिछले कई वर्ष के उत्कृष्ट रिजल्ट, अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियां व उनमें विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए एजुकेशन वर्ल्ड ग्रैंड ज्यूरी स्कूल रैकिंग 2022-23 में पुरस्कृत किया गया है। स्कूल को राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा और प्रदेश व नगर स्तर पर प्रथम स्थान मिला है। स्कूल की प्रो. वाइस चेयरपर्सन वंदना मिश्रा व संस्थापक आलोक मिश्र को अलंकरण समारोह में सम्मानित किया गया। वि.वि.
November 13, 2022
श्रेयस कुमार हेड ब्वॉय, एना मोहंती बनीं हेड गर्ल
डीपीएस आजाद नगर में आयोजित किया गया छात्र अलंकरण समारोह
दिल्ली पब्लिक स्कूल आजाद नगर में सैटरडे को छात्र अलंकरण समारोह आयोजित किया गया. समारोह में स्टूडेंट्स के व्यक्तित्व में अनुशासन की भावना तथा नेतृत्व क्षमता के विकास के उद्देश्य से उनके पदों और विभागों की घोषणा की गई. प्रोग्राम का शुभारंभ चीफ गेस्ट प्रोजेक्ट मैनेजर एजूकेशन सर्विसेज गोथे इंस्टीट्यूट, मैक्समुलर भवन, मोहित मिगलानी व विद्यालय के संस्थापक अलोक मिश्र ने दीप प्रज्जवलित कर किया. इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल पुनीता कपूर ने सभी अतिथियों का जोरदार स्वागत किया. समारोह में इंटरमीडियट के श्रेयस कुमार सिंह को हेड ब्वाय व ऐना मोहंती को हेड गर्ल का बैज पहनाया गया. ब्लू बैल्स हाउस के कैप्टन के रूप में यशवर्धन सिंह राठौर व जहान्वी तायल को, डैफोडिल्स हाउस से हर्षित शर्मा व अनन्या मिश्रा को शैमरॉक हाउस से आकर्षक दिवाकर व संस्कृति गुप्ता को तथा ट्यूलिप हाउस से प्रायत्यू मिश्रा व यशस्वी कुशवाहा को सदन में ध्वज देकर जिम्मेदारी सौंपी गई.
August 28, 2022
वाग्मिता प्रतियोगिता की विजेता बनीं तपनील
दिल्ली पब्लिक स्कूल आजाद नगर में शनिवार को कानपुर सहोदय विद्यालय हिंदी वाग्मिता प्रतियोगिता हुई। सीबीएसई बोर्ड के कई स्कूलों के कक्षा एक से पांच तक के छात्रों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। श्री सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर की तपलीन कौर पहले, द जैन इंटरनेशनल स्कूल की आराध्या शर्मा दूसरे और स्कॉलर मिशन स्कूल की आराध्या मिश्रा तीसरे स्थान पर रहीं सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। निर्णायक मंडल में एसएन सेन बालिका विद्यालय की रिटायर्ड एचओडी डॉ. गीता देवी, डीएवी कॉलेज हिंदी डिपार्टमेंट के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राजेश तिवारी और असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रश्मि सूद रहीं।
July 31, 2022
विनर स्टूडेंट्स को किया सम्मानित
डीपीएस आजाद नगर में सैटरडे को जोन-ए के केएसएस इलोक्युशन कांपटीशन का आयोजन किया गया. जिसमें क्लास-1 से 5 तक के स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया. कांपटीशन की थीम आजादी का अमृत महोत्सव थी. कांपटीशन जीतने वाले स्टूडेंट्स को प्राइज भी डिस्ट्रीब्यूट किए गए, बतौर चीफ गेस्ट स्कॉलर मिशन स्कूल की प्रिंसिपल रीता सक्सेना मौजूद रहीं.
उन्होंने विजेताओं को सर्टिफिकेट और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. इस दौरान डीपीएस आजाद नगर की प्रिंसिपल पुनीता कपूर और स्कूल के टीचर्स भी मौजूद रहे.
July 31, 2022
आजादी का अमृत महोत्सव डी पी एस स्कूल आजाद नगर मे हुआ
दैनिक देश मोर्चा / संवाददाता मनी वर्मा आज दिल्ली पब्लिक स्कूल, आजाद नगर कानपुर सदैव पाठ्येत्तर गतिविधियों में रुचि रखते हुए बच्चो को प्रोत्साहन व सर्वांगीण विकास हेतु अनेक अन्तर सदनीय व अन्तर विद्यालीय प्रतियोगिताओ का आयोजन करता रहा है। इसी श्रृंखला में दिनांक 30 जुलाई 2022 दिन शनिवार कानपुर सहोदय विद्यालय हिन्दी वाग्मिता प्रतियोगिता का आयोजन आजादी के 75 वै वर्ष + आजादी का अमृत महोत्सव + में कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के सी०बी०एस०सी० के अनेक स्कूलों से आए नौनिहालों ने अपनी प्रस्तुतियाँ दी इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में एस० एस० सेन बालिका विद्यालय की रिटायर्ड एच० ओ० डी० डॉ० गीता देवी, डी० ए० वी० कॉलेज हिन्दी डिपार्टमेंट के एसोसियेट प्रोफेसर डॉ० राजेश तिवारी तथा डी० ए० वी० कॉलेज हिन्दी डिपार्टमेंट की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० रश्मि सूद उपस्थित थी सोदय विद्यालय द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक लोकप्रिय शिक्षाविद, स्कालर मिशन स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती रीटा सक्सेना के आगमन पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पुनीता कपूर द्वारा कार्यक्रम का आरम्भ मंत्रोच्चार के साथ दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात हिन्दी के प्रसिद्ध कवि श्री मैथिलीशरण गुप्त की रचना “मानस” भवन में समूह गान प्रस्तुत किया गया कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के सभी प्रतिभागियों ने विद्यालय द्वारा दिए गए कोड के आधार पर मंच पर उपस्थित होकर निश्चित विषय आजादी का अमृत महोत्सव पर देश भक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो देश के वीरों को सम्मान देते हुए अपनी अपनी कविताओं से प्रागंण में देश-प्रेम का सम बाँध दिया। सभी प्रतिभागियों में उत्साह व तेज देख श्रोतागण हर एक की प्रस्तुति पर वाह वाह कर व तालियाँ बजाकर प्रोत्साहित कर रहे थे सभी प्रतियोगियों की प्रस्तुतियों के आधार पर तैयार सूची के अनुसार इस प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए। जिसमें प्रथम विजेता श्री सनातन धर्म एजूकेशन सेंटर की तपलीन कौर बनी, द्वितीय विजेता बनी द जैन इंटरनेशनल स्कूल की अराध्या शर्मा तथा तृतीय स्थान पर स्कॉलर मिशन स्कूल की अराध्या मिश्रा ने प्राप्त किया। इनके अतिरिक्त प्रथम सांत्वना पुरस्कार डॉ० पी० आर० वासन विद्यालय की तनिशी तथा द्वितीय सांत्वना पुरस्कार जी0 डी0 गोयनका स्कूल की अर्शिया चोपडा प्रदान किया गया कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती पुनीता कपूर ने सभी प्रतिभागियों की उत्कृष्ट प्रतिभाओं की सराहना करते हुए अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस प्रकार सहोदय हिन्दी वाग्मिता प्रतियोगिता (जोन-1) सोल्लास सम्पन्न हुई।
July 31, 2022
डीपीएस की अदिति बनीं चैम्पियन
डीपीएस आजाद नगर में चल रही कानपुर सहोदया स्कूल तीन दिवसी शतरंज प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ, जिसमें कुल पांच राउंड खेले गए फाइनल राउंड के बाद विजेता घोषित किए गए, सीनियर वर्ग में श्री सनातन धर्म स्कूल की अदिति सिंह प्रथम, स्कोमिया एकेडमी की छवी यादव व हरमिलाप मिशन स्कूल की नंदिनी बाजपेई सामूहिक रूप से द्वितीय व सर पदमपत सिंहानिया स्कूल की अनन्या मिश्रा तृतीय स्थान पर आई.
फातिमा कान्वेंट की टीम
जूनियर वर्ग में न्यू किंगस्टन सीनियर सेकेंड्री स्कूल की रुशदा प्रथम, चिंटल्स स्कूल कल्याणपुर की प्रिशा अवस्थी द्वितीय, पं. दीनदयाल उपाध्याय की जया त्रिपाठी तृतीय स्थान पर आई. वहीं, सीनियर वर्ग में ओवर ऑल चैंपियन फातिमा कांवेंट की टीम ने जीता. दूसरे स्थान पर ऐलन हाउस स्कूल खलासी लाइन तथा तीसरे स्थान पर डीपीएस आजाद नगर रहा.
जूनियर वर्ग में नरचर फर्स्ट
जूनियर वर्ग में नरवर स्कूल प्रथम, श्री सनातन धर्म स्कूल द्वितीय व यूपी किराना समित स्कूल की टीम तृतीय स्थान पर रही. मुख्य अतिथि के रूप
में मौजूद डीपीएस आजाद नगर के फाउंडर आलोक मिश्र ने सभी वर्गों की विजेता टीम व खिलाड़ियों को ट्रॉफी व पदक देकर पुरस्कृत किया.
उन्होंने स्टूडेंट्स को आगे बढ़ने के लिए मोटीवेट किया इस मौक स्काई वैली स्कूल की प्रधानाचार्य एसएस चंडोक, डीपीएस आजाद नगर की प्रधानाचार्य पुनीता कपूर, संजय पाल, कानपुर चेस एसोसिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे.
July 30, 2022
डीपीएस सर्वोदय नगर में इन्वेस्टीचर सेरेमनी
दिल्ली पब्लिक स्कूल, सर्वोदय नगर में आयोजित इन्वेस्टीचर सेरेमनी में बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत कर तालियां बटोरीं। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जाने माने चिकित्सक डॉ. राज तिलक ने किया। यहां कक्षा पांच के बच्चों ने समूह गीत ‘लाइफ ऑफ विक्ट्री प्रस्तुत कर सराहना हासिल की। इसी तरह कक्षा 5 के बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गयीं लीडरशिप ट्रेट्स’ पंक्तियों और अनुशासन का प्रदर्शन करते हुए छात्र समिति के सदस्यों द्वारा निकाला गया मार्च पास्ट भी उत्साह उत्पन्न करने वाला था।
विद्यालय की प्रो. वाइस चेयरमैन वंदना मिश्रा ने हेड ब्वाय मोक्ष गुप्ता व हेड गर्ल गुरुमन कौर को वैज लगा कर सम्मानित किया। इसी तरह विद्यालय के संस्थापक आलोक मिश्र व समिति के सदस्य देवव्रत मित्र ने भिन्न हाउसों के अनुसार बच्चों को बैज लगा कर उन्हें उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया। कक्षा 5 के बच्चों ने मिल्खा सिंह के जीवन पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया। यहां हेड मिस्ट्रेस प्रतिभा शुक्ला सहित सभी शिक्षक व छात्र छात्राएं थे।
July 30, 2022
डीपीएस में हेड ब्वाय मोक्ष, गुरुमन बनीं हेड गर्ल
दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) सर्वोदय नगर में शुक्रवार को अलंकरण समारोह हुआ। शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ बालरोग चिकित्सक डा. राज तिलक ने किया। अतिथियों ने हेड ब्वाय मोक्ष गुप्ता व हेड गर्ल गुरुमन कौर को बैज लगाकर सम्मानित किया। संस्थापक आलोक मिश्र, वाइस चेयरपर्सन बंदना मिश्रा, देवव्रत मिश्र, डायरेक्टर रचना, प्रधानाध्यापिका प्रतिभा शुक्ला रहीं ।
July 30, 2022
शिक्षा बनाती है मनुष्य को गुणवान
शिक्षा का मानव जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। जिससे मनुष्य साक्षर तो बनता ही है। साथ ही व्यक्ति की सोई हुई शक्तियां उजागर होती हैं जो उसे गुणवान बनाती हैं। विद्यालय में बच्चों के सर्वागीण विकास के साथ-साथ आत्मानुशासन, चरित्र निर्माण एवं नेतृत्व की भावना जैसी क्षमताएं विकसित होती है। भविष्य में वे अपनी एक अलग पहचान बनाकर अपने जीवन का लक्ष्य प्राप्त कर सकें। यह बात सर्वोदयनगर दिल्ली पब्लिक स्कूल में इनवेस्टीचर सेरेमनी 2022 के अलंकरण समारोह के दौरान कही गई। विद्यालय के संस्थापक आलोक मिश्र ने कहा कि बच्चे ही देश के कर्णधार हैं। ये राष्ट्र की रीढ़ हैं उनमें नेतृत्व क्षमता के गुण का होना आवश्यक है जिसके द्वारा वे जीवन में बड़े सपनों को साकार करे व ऊंचाइयों तक पहुंच सकें। ऐसा तभी संभव है जब उनमें कर्तव्यनिष्ठा, दृढसंकल्प, नेतृत्व क्षमता आदि गुण विद्यमान हो। इसी विषय पर आधारित कक्षा 5 के बच्चों द्वारा लीडरशिप ट्रेट्स नामक कुछ पंक्तियां अत्यधिक आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत की गई। जिसकी सभी उपस्थितजनों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। वाइस चेयरपर्सन वंदना मिश्रा ने हेड ब्वॉय मोक्ष गुप्ता व हेड गर्ल गुरमन कौर को बैज लगाकर सम्मानित किया। समिति के सदस्य देवव्रत मिश्रा, डायरेक्टर रचना मोहोत्रा हेड मिस्ट्रेस प्रतिभा शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।
July 30, 2022
केएसएस बालिका शतरंज का आगाज
दिल्ली पब्लिक स्कूल आजाद नगर के तत्वाधान में कानपुर सहोदय बालिका शतरंज प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. प्रतियोगिता के दूसरे राउंड के उपरांत सीनियर कैटेगरी में एलेन हाउस खलासी लाइन, हरमिलाप मिशन रतनलाल नगर, श्री राम पब्लिक, फातिमा कान्वेंट, जैन इंटरनेशनल स्कूल 4 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर रहे. वहीं, जूनियर कैटेगरी में नर्चर इंटरनेशनल बिठूर रोड, श्री सनातन धर्म, श्री राम एजुकेशन सेंटर 4 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर रहे. डीपीएस आजाद नगर, हरमिलाप मिशन, द चिंटल, दून इंटरनेशनल और महाराणा प्रताप, एमपीईसी 3 प्वॉइंट्स के साथ दूसरी पोजीशन पर रहे.
प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित हो रही है जिसमें कक्षा 6 से 8 तक व कक्षा 9 से 12 तक की बालिकाएं भाग ले रही हैं. कानपुर के 46 सीबीएसई स्कूल की (जूनियर वर्ग में 22 स्कूल व सीनियर वर्ग में 24 स्कूल) कुल 230 बालिकाएं खेल रही है. इसके पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधानाचार्य पुनीता कपूर ने किया.
July 28, 2022
डीपीएस में शुरू हुयी बालिकाओं की शतरंज प्रतियोगिता
दिल्ली पब्लिक स्कूल, आजाद नगर में कानपुर सहोदया शतरंज प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्रधानाचार्या पुनीता कपूर ने दीप प्रज्ज्वलन व फीता काट कर किया। दो वर्गों में विभाजित बालिकाओं की इस प्रतियोगिता में पहले वर्ग में कक्षा 6 से 8 और दूसरे वर्ग में कक्षा 9 से 12 तक की बालिकाएं भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता में कानपुर शहर के सीवीएसई के 46 स्कूलों भाग ले रहे हैं। इनमें से जूनियर वर्ग में 22 और सीनियर वर्ग में 24 स्कूलों की कुल 230 प्रतिभागी शामिल हैं। तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कुल 5 राउंड खेले जायेंगे। प्रतियोगिता में निर्णायक के तौर पर हरीश रस्तोगी, कमल खेमानी, विकास निषाद, राजेश शर्मा, कुसुम शर्मा व जितेन्द्र शर्मा मौजूद रहे। वहीं स्कूल के क्रीड़ा अधीक्षक संजय पाल ने कानपुर एसोसिएशन के दिलीप श्रीवास्तव को पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया।
July 28, 2022
शतरंज में 230 खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा
दिल्ली पब्लिक स्कूल आजाद नगर में बुधवार को बालिका वर्ग की तीन दिवसीय कानपुर सहोदय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इसमें 46 सीबीएसई स्कूलों के 230 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। दो वर्गों में हुई प्रतियोगिता में कक्षा छह से आठ व कक्षा नौ से 12 के खिलाड़ी शामिल हुए। पहले दिन दो राउंड की प्रतियोगिता संपन्न हुई। जूनियर वर्ग में नर्चर इंटरनेशनल स्कूल बिटूर, श्री सनातन धर्म स्कूल, श्रीराम एजुकेशन सेंटर की टीमें तीन-तीन अंकों के साथ आगे चल रही हैं।
July 28, 2022
टॉप स्कूलों का दबदबा
डीपीएस आजाद नगर का 10वीं के परिणामों में काफी दबदबा रहा। संस्थिता विश्वास 99.6 फीसदी अंकों के साथ रीजनल टॉपरों में एक रहीं। इसी तरह यति कटियार 99 फीसदी (डीपीएस कल्याणपुर). स्तुति जादौन 99 फीसदी (सनातन धर्म) और दिव्या विश्वकर्मा 99 फीसदी (मरियमपुर हायर सेकेंड्री स्कूल 99 फीसदी अंकों के साथ रीजनल टॉपर रही। सर पदमपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर की श्रेया चौधरी 99 फीसदी अंकों के साथ शहर में टॉपर रही। अगम्या पांडेय (डीपीएस आजाद नगर), आयुषी (पदमपत सिंघानिया) और नैनी जायसवाल पदमपत सिंघानिया) टॉप पर रही। केवी आईआईटी के ओम उपाध्याय 98.4 फीसदी, खुशी श्रीवास्तव वीरेंद्र स्वरूप, श्याम नगर), तरुण यादव ( वीरेंद्र स्वरूप, श्याम नगर और जिया आनंद (डीपीएस आजाद नगर) ने भी बड़ी सफलता पाई |
July 23, 2022
आइएएस अधिकारी बनना चाहती हैं डीपीएस की अगम्या पांडेय
सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली डीपीएस आजादनगर की छात्रा अगम्या पांडेय आइएएस अधिकारी बनना चाहती हैं। इससे पहले वे आइआइटी करना चाहती हैं। वे इसकी तैयारी भी कर रही हैं। अगम्या पांडेय के पिता अरुण कुमार पांडेय श्रीराम एजुकेशन सेंटर में प्रधानाचार्य हैं तो माता निधि पांडेय फार्मसिस्ट । अगम्या ने बताया कि वे स्कूल में पढ़ाई के बाद शाम को कोचिंग भी जाती हैं। वह कहती हैं कि आइएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करेंगी। उनके अनुसार देश सबसे बड़ी समस्या बेरोज़गारी है | उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी नौकरी नहीं मिलती है। उन्होंने कहा कि शहर जगह-जगह कूड़ा व गंदगी के अंबार नजर आते हैं। इस समस्या को दूर होना चाहिए।
July 23, 2022
एमबीए गोल्ड मेडलिस्ट मां से मिली प्रेरणाः अविष्का
खलासी लाइन में रहने वाली शहर की दूसरे नंबर की टापर अविष्का अग्रवाल अपनी मां अर्पणा को प्रेरणा मानती हैं। वह बताती हैं कि मां भी कानपुर यूनिवर्सिटी से एमबीए में गोल्ड मेडलिस्ट हैं। पिता अतुल अग्रवाल के साथ मां भी बिजनेस करती हैं। परीक्षा में सफलता के लिए हर रोज 10 से 12 घंटे पढ़ाई की। चार घंटे एक विषय को दिया जिससे रोज तीन विषय की तैयारी होती रही। दुनिया में मानसिक तनाव को सबसे बड़ी समस्या मानने वाली अविष्का मनोविज्ञानी बनकर मानवता की सेवा करना चाहती हैं।
July 23, 2022
अविष्का साइंस में टॉपर, जुड़वा भाई भी पास
शहर में साइंस स्ट्रीम की टॉपर और ओवरऑल सेकेंड टॉपर रहीं डीपीएस आजाद नगर की कक्षा 12 की छात्रा अविष्का अग्रवाल ने 98.4 फीसदी अंक हासिल किए हैं। अविष्का ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स से पढ़ाई कर क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट बनना चाहती हैं। जुड़वा भाई दिव्यांशु ने विज्ञान संकाय के पीसीएम (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स) में 94 फीसदी अंक प्राप्त कर पास किया है। दोनों बच्चों की इस सफलता से दादा एसएन अग्रवाल काफी उत्साहित दिखे। खलासी लाइन के रहने वाले जुड़वा भाई-बहन के पिता अतुल अग्रवाल बिजनेसमैन हैं और मां अपर्णा बिजनेसवूमेन ।
July 23, 2022
आगे की पढ़ाई के लिए विदेश जाएंगी अविष्का
सिटी की सेकेंड टॉपर डीपीएस की अविश्का अग्रवाल भी बनेगी साइकोलॉजिस्ट
इंटरमीडियट में कानपुर से सेकेंड टॉपर बनी डीपीएस आजाद नगर की अविश्का अग्रवाल मेंटल हेल्थ को लेकर बेहद सजग हैं. वह इसे एक बड़ी फील्ड मानती हैं और आगे चल कर क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट बनना चाहती हैं. पीसीबी से इंटरमीडिएट करने वाली अविश्का ने 98.6 परसेंट नंबर स्कोर किए हैं. खलासी लाइन निवासी केमिकल कारोबारी अतुल और अर्पणा अग्रवाल की बेटी अविश्का नीट की तैयारी कर रही हैं. वह बताती है कि पेशेंट्स को ट्रीट करने मैं मिलने वाला संतोष बेहद खास है. अपनी सफलता के लिए वह स्कूल की टीचर्स को श्रेय देती हैं, वह हिस्ट्री और फिक्शन से जुड़ी बुक्स भी काफी पढ़ती हैं. आगे की पढ़ाई के लिए वह विदेश भी जाना चाहती है. अविश्का के साथ पढ़ने वाले उनके जुड़वा भाई देवांशु ने भी 94 परसेंट मार्क्स हासिल किए हैं.
July 23, 2022
राजनीतिक विश्लेषण में रुचि, बनना है पत्रकार : वंशिका
डीपीएस आजाद नगर की छात्रा वंशिका अग्रवाल ने ह्यूमैनिटी स्ट्रीम से मेरिट में जगह बनाई है। दिल्ली यूनिवर्सिटी से राजनीति विज्ञान में पढाई की तैयारी कर रही | वंशिका की रुचि राजनीतिक विश्लेषण में है। वह पत्रकारिता में अपना कैरियर बनाना चाह रही हैं। वंशिका के पिता नितिन अग्रवाल की कुली बाजार में हार्डवेयर गुड्स की दुकान है | मां नेहा अग्रवाल गृहिणी हैं। छोटा भाई सर्वराज है जो कक्षा पांच में पढ़ रहा है। अपनी सफलता का श्रेय व दादा-दादी के आशीर्वाद और माता-पिता व शिक्षकों को देती हैं।
July 23, 2022
पत्रकारिता की पढ़ाई करना चाहती हैं वंशिका
डीपीएस आजाद नगर से 98 प्रतिशत अंकों संग ह्युमैनिटीज ग्रुप से वंशिका अग्रवाल ने 12वीं की परीक्षा पास की है। उन्होंने बताया कि सफलता पाने का कोई शॉर्टकट नहीं होता है। लक्ष्य पाने के लिए आपको सिर्फ मेहनत करनी होगी। उन्होंने बताया कि सीयूईटी की परीक्षा दी है। काकादेव निवासी वंशिका दिल्ली विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस विषय से बीए (ऑनर्स) की पढ़ाई करके आईआईएमसी या जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई करना चाहती हैं। पिता नितिन अग्रवाल व्यापारी और मां नेहा गृहिणी हैं।
July 23, 2022
सीबीएसई सैंपल पेपर्स हल करके अच्छे अंक पाए
दिल्ली पब्लिक स्कूल, आजाद नगर की छात्रा संस्थिता बिस्वास ने 99 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रयागराज रीजन सहित शहर में टाप किया है। तिलक नगर निवासी संस्थिता के पिता डा. एसके बिस्वास सीएसए विश्वविद्यालय में प्लांट पैथोलाजी विभाग में विभागाध्यक्ष हैं| मेधावी छात्रा संस्थिता ने बताया कि पूरे साल पढ़ाई के दौरान सैंपल पेपर्स से प्रश्नों को हल करने का अभ्यास किया। एनसीईआरटी की किताबों से पढ़ाई करने में मदद मिली | उन्होंने बताया कि आनलाइन पढ़ाई बेहतर विकल्प है लेकिन आफलाइन क्लास में ज्यादा आसानी से सिलेबस समझ में आता है। अब 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में सौ प्रतिशत अंक हासिल करने का लक्ष्य है। बोर्ड की पढ़ाई के साथ मेडिकल क्षेत्र में जाने के लिए कोचिंग भी करूंगी।
July 23, 2022
रिवीजन पर दिया जोर
सीबीएसई बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट्स में 99 परसेंट नंबर स्कोर करने वाली डीपीएस आजाद नगर की संस्थिता बिश्वास के पिता डॉ. एसके बिस्वास सीएसए में प्रोफेसर हैं. तिलक नगर में रहने वाली संस्थिता की मां चंदना बिस्वास हाउस वाइफ है. संस्थिता अपनी सफलता के लिए डीपीएस आजाद नगर स्कूल की टीचर्स की मेहनत को भी अहम मानती हैं. वह बताती हैं कि स्कूल की पढ़ाई के साथ ही वह रोज 6 से 7 घंटे तक घर में पढ़ाई करती रही. संस्थिता एमबीबीएस कर डॉक्टर बनना चाहती है. और अभी से नीट की तैयारी कर रही हैं. अपनी सफलता के लिए वह एग्जाम्स के प्रति अपनी सटीक रणनीति को भी वजह मानती है. जिसमें उन्होंने लगातार मॉडल पेपर सॉल्व किए. साथ ही एनसीईआरटी की बुक्स से ही पढ़ाई की. वह मानती हैं मरीजों की सेवा करने से मिलने वाला संतोष ही सबसे बड़ा होता है. इसके जरिए वह समाज के लिए भी अपना योगदान दे सकेंगी.
July 23, 2022
जिया ने नीट की तैयारी शुरू कर दी
सीबीएसई के 10वीं में शहर की पांचवी टॉपर बनीं डीपीएस आजाद नगर की छात्रा जिया आनंद ने 98.4 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। आनंदबाग की रहने वाली जिया के पिता अतुल आनंद बिजनेसमैन हैं और मां शोभा आनंद गृहिणी हैं। छोटा भाई अमोल कक्षा तीन का छात्र है। जिया ने बताया कि उसने अभी से नीट की तैयारी भी शुरू कर दी है। अपने बचपन के सपने को साकार करना है। जिया के अंग्रेजी में 95, गणित में 99, कंप्यूटर में 100, संस्कृत में 100, साइंस में 98 अंक आए हैं।
July 23, 2022
यूके की यूनिवर्सिटी से करना है बीएससी
डीपीएस आजाद नगर की विज्ञान वर्ग की छात्रा अविष्का अग्रवाल के 98 प्रतिशत अंक आए हैं। उन्होंने बताया कि रोजाना नौ से 10 घंटे पढ़ाई करके सफलता पाई है। इन्होंने यूके की यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स की परीक्षा दी है। यह वहां से बीएससी (साइकोलॉजी) की पढ़ाई करना चाहती हैं। इन्होंने नीट की परीक्षा भी दी है। वह पीएचडी करके क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट बनना चाहती हैं। पिता अतुल अग्रवाल और मां अपर्णा दोनों व्यापारी हैं। खलासी लाइन निवासी अविष्का के जुड़वा भाई देवांशु के 94 प्रतिशत अंक आए हैं।
July 23, 2022
परीक्षा के दौरान सोशल मीडिया से बनाई दूरी
डीपीएस बर्रा की छात्रा श्रेया सिंह ने ह्यूमैनिटीज ग्रुप में 97.8 प्रतिशत अंक पाकर स्कूल का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। शिक्षकों के टिप्स को ध्यान में रोजाना पांच से छह घंटे पढ़ाई की। पिता राकेश सिंह रिटायर आर्मी ऑफिसर और मां ललिता गृहिणी हैं। श्रेया आईएफएस में जाना चाहती हैं। भाई मयंक सिंह ने 2017-18 में क्लैट में ऑल इंडिया 62वीं रैक पाई थी।
पिता की तरह सीए बनना चाहती हैं राशि
शारदा नगर में रहने वाली राशि अग्रवाल के कॉमर्स ग्रुप में 97.8 प्रतिशत अंक हैं। यह अपने पिता राकेश अग्रवाल की तरह चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) बनना चाहती हैं। डीपीएस आजाद नगर की छात्रा राशि ने बताया कि रोजाना तीन से चार घंटे सेल्फ स्टडी, एनसीईआरटी सिलेबस से पढ़ाई और रिवीजन करने से सफलता मिली है। सीए बनने के लिए सीए फाउंडेशन की परीक्षा के लिए आवेदन किया है। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से बीकॉम (ऑनर्स) की पढ़ाई भी करेंगी मां रश्मि अग्रवाल गृहिणी हैं।
July 23, 2022
डीपीएस बर्रा में तुषारकांत बने टॉपर
डीपीएस बर्रा के स्टूडेंट्स ने सीबीएसई हाईस्कूल रिजल्ट में अच्छा प्रदर्शन कर सिटी में नाम रोशन किया है. स्कूल के तुषारकांत वर्मा ने 97.6 परसेंट मार्क्स लाकर स्कूल में टॉप किया है. अनुभव व इशानी कटियार ने स्कूल में सेकेंड व थर्ड पोजीशन हासिल की है. वहीं इंटर में श्रेया सिंह ने 97.8 परसेंट मार्क्स लाकर स्कूल में टॉप किया.
July 23, 2022
सिटी टॉपर संस्थिता को बनना है गायनकोलॉजिस्ट
कानपुर, वरिष्ठ संवाददाता। सीबीएसई 10वीं में 99.6 फीसदी अंक प्राप्त कर डीपीएस आजाद नगर की छात्रा संस्थिता विश्वास सिटी टॉपर बनीं। रीजन में भी संस्थिता को तीसरा स्थान मिला है।
संस्थिता मेडिकल की पढ़ाई कर गायनकोलॉजिस्ट बनना चाहती हैं। तिलक नगर के रहने वाली संस्थिता के पिता डॉ. एसके विश्वास सीएसए के वैज्ञानिक हैं और मां चंदना गृहिणी हैं। संस्थिता ने बताया कि वह पिता की तरह वैज्ञानिक बनना नहीं चाहती है। बचपन से ही डॉक्टर बनने का सपना था, जिसे साकार करने का समय आ रहा है। पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर की रहने वाली संस्थिता ने कहा कि दो टर्म की परीक्षा का तरीका ठीक है। क्योंकि सब्जेक्टिव के साथ ऑब्जेक्टिव पेपर भी जरूरी है और छात्रों पर बोझ कम पड़ता है।
ऑनलाइन पढ़ाई एक अच्छा विकल्प है लेकिन ऑफलाइन पढ़ाई जरूरी है। संस्थिता के अंग्रेजी में 99, गणित में 100, साइंस में 100, कंप्यूटर में 100, सोशल साइंस में 99 अंक आए हैं।
अगम्या 10वीं में शहर की तीसरी टॉपर तो भाई को मिले 93 फीसदी अंक: सीबीएसई के 10वीं में शहर की तीसरी टॉपर बनी डीपीएस आजाद नगर की छात्रा अगम्या पांडेय ने 98.8 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। काकादेव की रहने वाली अगम्या के पिता अरुण पांडेय श्रीराम एजुकेशन सेंटर के प्रधानाचार्य हैं और मां निधि हैलट में फार्मासिस्ट हैं। अगम्या ने बताया कि भाई अमोग ने भी इसी स्कूल से 12वीं में 93 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। अगम्या ने आईआईटी से इंजीनियरिंग करना चाहती हैं। अगम्या के अंग्रेजी में 96, साइंस में 99, गणित में 100, संस्कृत में 100, कंप्यूटर में 99 अंक आए हैं।
July 23, 2022
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को 10वीं कक्षा के परिणाम जारी किए। इस बार 94.40 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं जबकि पिछले साल 99.04% छात्र-छात्राएं पास हुए थे। रीजन की टॉप 10 लिस्ट में कानपुर के चार मेधावियों ने जगह बनाई। खास बात यह है कि ये सभी बेटियां हैं। वहीं, देहरादून रीजन के बरेली की गार्गी गंगवार और शामली की दीया नामदेव को 100 प्रतिशत अंक मिले हैं। प्रयागराज रीजन की ओर से जारी परिणाम के अनुसार, कानपुर के मरियमपुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की दिव्या विश्वकर्मा ने 500 में 495 अंक प्राप्त किए। वहीं डीपीएस आजाद नगर की यती कटियार व संस्थिता विश्वास के अलावा एसएसडी एजुकेशन सेंटर की स्तुति जादौन ने भी 495 अंक प्राप्त कर कानपुर का मान बढ़ाया। सभी संयुक्त रूप से रीजन में तीसरे स्थान पर हैं।
July 23, 2022
मेघावी स्टूडेंट्स को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित
दिल्ली पब्लिक स्कूल, आजाद नगर में सैटरडे को शाइनिंग स्टार्स 2021-22 आयोजित किया गया. जिसमें पीजी से लेकर क्लास 11 तक के मेधावी स्टूडेंट्स को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया. प्रोग्राम का शुभारंभ चीफ गेस्ट भविन शाह, डॉ. गुनमीत बिंद्रा व संस्थान के वाइस चेयरपर्सन वंदना मिश्र व संस्थापक अलोक मिश्रा ने किया. विद्यालय के संस्थापक अलोक मिश्रा ने स्टूडेंट्स की सफलता पर उन्हें बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया. इस मौके पर विद्यालय की डायरेक्टर रचना मेहरोत्रा, प्रिंसिपल पुनीता कपूर, शिल्पा मनीष, प्रतिभा शुक्ला, अलका जोशी आदि मौजूद रहें.
April 24, 2022
शाइनिंग स्टार्स में गीत संगीत का धमाल, मेधावियों को बांटे अवार्ड
दिल्ली पब्लिक स्कूल, आजादनगर के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह शाइनिंग स्टार्स 2021-2022 का आयोजन किया गया। रंगबिरंगी रोशनी के बीच भव्य स्टेज पर छात्र-छात्राओं ने सूफी नृत्य, समूह गान, आर्केस्ट्रा सहित कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये, जोकि आकर्षण का केंद्र रहे। मुख्य अतिथि भाविन शाह और विद्यालय के संस्थापक आलोक मिश्र ने मेधावियों को एप्लीकेशन अवार्ड, जनरल प्रोफिशियेन्सी अवार्ड, ऑल राउण्ड गुड परफोर्मेंस अवार्ड, कन्सिस्टेंसी अवार्ड, जनरल इम्प्रूवर्मेंन अवार्ड, फुल अटैडेन्स अवार्ड, गुड स्पोकन इंगलिश सर्टिफिकेट, सैल्यूट टू हयूमन स्प्रिट अवार्ड, आयुष्मान अवार्ड एवं स्कॉलर आफ द ईयर बैजेस देकर सम्मानित किये। आर्थिक दृष्टि से कमजोर विद्यार्थियों को कैश प्राइज भी दिये गये। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाविन शाह एवं डा. गुरमीत बिन्द्रा, डीपीएस की प्रो वाइस चेयरपर्सन श्रीमती बंदना मिश्रा, विद्यालय के संस्थापक आलोक मिश्र, विद्यालय की प्रधानाचार्या पुनीता कपूर डीपीएस बर्रा की प्रधानाचार्या शिल्पा मनीष, हेडमिस्ट्रेस प्रतिभा शुक्ला, अलका जोशी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। डा. बिन्द्रा को सीबीएसई नेशनल अवार्ड 2014, भारत विद्या भूषण पुरस्कार एवं उत्तराखण्ड रत्न पुरस्कार से नवाजा गया था। आर्केस्ट्रा में लता मंगेशकर को उनके गीतों के माध्यम से संगीतमय श्रद्धाजलि अर्पित की गई। विद्यालय के 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावियों को स्कॉलर आफ द इयर बैज से सम्मानित किया गया। विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती रचना मोहोत्रा ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और मेधावियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हे सफलता पर बधाई दी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।
April 24, 2022
डीपीएस आजादनग में पुरस्कार पाकर खिले मेधावियों के चेहरे
दिल्ली पव्लिक स्कूल, आजादनगर में शनिवार को ‘शाइनिंग स्टार्स 2021-22’नाम से आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह के मौके पर मेधावी विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों के आधार पर पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार पाकर छात्रों व उनके अभिभावकों के चेहरे खिल उठे। मुख्य अतिथि एजुकेशन एंड पेरेंट्स वर्ल्ड’ के निदेशक भविन शाह व डेली कॉलेज इंदौर की प्रधानाचार्य श्रीमती गुनमीत विन्द्रा के साथ ही स्कूल की प्रो. वाइस चेयरपर्सन वंदना मिश्रा, संस्थापक आलोक मिश्र, निदेशक रचना मेहोत्रा, प्रधानाचार्य पुनीता कपूर,डीपीएस बर्रा प्रधानाचार्य शिल्पा मनीष, डीपीएस सर्वोदियनगर की हेड मिस्ट्रेस प्रतिभा शुक्ला एवं डीपीएस किदवईनगर की इंचार्ज अलका जोशी ने विजेता वच्चों को भविष्य में और वेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया।
समारोह में एप्लीकेशन, जनरल प्रोफिशियेंसी, ऑल राउंड गुड परफार्मेंस, कन्सिस्टेंसी, जनरल इम्प्रूवमेंट, फुल अटेंडेंस, गुड स्पोकन इंग्लिश, सैल्यूट टू ह्यूमन स्प्रिट व आयुष्मान अवार्ड्स एवं स्कॉलर ऑफ द ईयर वैजेस विद्यार्थियों को प्रदान किये गये।
April 24, 2022
लगातार स्कूल आने पर अनन्या पुरस्कृत
दिल्ली पब्लिक स्कूल आजाद नगर में शनिवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह शाइनिंग स्टार्स का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एजुकेशन एंड पैरेंट वर्ल्ड के निदेशक भविन शाह, गुनमीत बिंद्रा, वंदना मिश्रा और आलोक मिश्र ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने भाई संग 14 साल तक बिना छुट्टी स्कूल आने पर कक्षा 12 की अनन्या मिश्रा को सम्मानित किया गया। पीजी से कक्षा 11 तक के मेधावियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर रचना मेहरोत्रा, पुनीता कपूर और प्रतिभा शुक्ला आदि मौजूद रहे। (संवाद)
April 24, 2022
दिल्ली पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों ने किया रैंप वाक
दिल्ली पब्लिक स्कूल आजाद नगर में बुधवार को कक्षा 12 के छात्रों के लिए विदाई समारोह उड़ान का आयोजन हुआ। विद्यार्थियों ने रैंप वाक किया। टैलेंट राउंड में छात्रों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि प्रो वाइस चेयरपर्सन वंदना मिश्रा, संस्थापक आलोक मिश्र, प्रबंधन समिति के सदस्य देवव्रत मिश्र, निदेशक रचना मोहोत्रा, प्रधानाचार्य पुनीता कपूर उपस्थित रहीं। विवि
April 21, 2022
आदित्य मिस्टर, वंशिका बनीं मिस डीपीएस
डीपीएस आजाद नगर में बुधवार को 12वीं के छात्रों के लिए विदाई समारोह उड़ान-2022 का आयोजन किया गया। 11 वीं के छात्रों ने कैंपस में फिल्मी गानों पर जमकर डांस किया। छात्राओं ने रैंप वॉक कर जलवा बिखेरा। आदित्य शुक्ला को मिस्टर और वंशिका अग्रवाल को मिस डीपीएस चुना गया। वंश कपूर को मिस्टर और अनुज्ञा सिंह को मिस टैलेंट का अवार्ड मिला। इस मौके पर वंदना मिश्रा, आलोक मिश्र, देवब्रत मिश्र, रचना मेहरोत्रा, पुनीता कपूर आदि मौजूद रहीं।
April 21, 2022
आदित्य मिस्टर और वंशिका बनी मिस डीपीएस
डीपीएस आजाद नगर में वेडनेसडे को 12वीं के स्टूडेंट्स का विदाई समारोह ‘उड़ान’ आयोजित किया गया. आदित्य शुक्ला और वंशिका अग्रवाल को मिस्टर और मिस डीपीएस से सम्मानित किया गया. जतिन पाठक को टेक गुरू की उपाधि दी गई. तनमय व अनुष्का को मिस्टर एवं मिस जीनियस से सम्मानित किया गया. झलक, हिताक्षी एवं खुशी को स्पर्कलिंग स्टार की उपाधि मिली. अर्जुन, स्वास्तिका को पापुलर की उपाधि दी गई. स्कूल के संस्थापक आलोक मिश्र और प्रो वाइस चेयरपरस वंदना मिश्रा, प्रबंधन समिति के सदस्य देवव्रत मिश्र और स्कूल की डायरेक्टर रचना मोहोत्रा और प्रिंसिपल पुनीता कपूर उपस्थिति रहे.
April 21, 2022
डीपीएस में पुरस्कार वितरण समारोह
दिल्ली पब्लिक स्कूल सर्वोदयनगर में शाइनिंग स्टार पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। विद्यार्थियों की कार्य कुशलता पर उनको एप्लीकेशन एवार्ड दिया गया। प्रत्येक क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करने वाले विद्यार्थियों को जनरल प्रोफिश्यैसी पुरस्कार प्रदान किए गए। विभिन्न क्षेत्रों में अपना हुनर दिखाने वाले विद्यार्थियों को आल राउंडर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। धारा प्रवाह अंग्रेजी बोलने में निपुण विद्यार्थियों को गुड स्पोकन इंग्लिश एवार्ड दिया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि डायरेक्टर रचना मोहोत्रा, विद्यालय के संस्थापक आलोक मिश्र, प्रोवाइस चेयरपर्सन बंदना मिश्रा, समिति के सदस्य देवव्रत मिश्रा, विद्यालय की हेड मिस्ट्रेस प्रतिभा शुक्ला आदि रही। (वि.वि.)
March 25, 2022
मेधावियों को दिये 'शाइनिंग स्टार' पुरस्कार
दिल्ली पब्लिक स्कूल, सर्वोदय नगर में आयोजित एक समारोह में मेधावी बच्चों को शाइनिंग स्टार पुरस्कार दिये गये। मुख्य अतिथि डायरेक्टर रचना मोहोत्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। यहां विद्यार्थियों को उनकी कार्यकुशलता के लिये एप्लीकेशन अवार्ड्स, प्रत्येक क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करने वाले विद्यार्थियों को ‘जनरल प्रोफिश्यैन्सी’ पुरस्कार, विभिन्न क्षेत्रों में अपनी कुशलता प्रदर्शित करने वाले विद्यार्थियों को ‘ऑल राउंडर’, बच्चों के प्रयास, परिश्रम और निपुणता के आधार पर कंसिस्टेंसी’ पुरस्कार, अंग्रेजी भाषा धारा प्रवाह वोलने वाले बच्चों को गुड स्पोकन इंग्लिश अवार्ड’, वर्षभर उपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों को फुल अटेंडेस’ और सत्र के अंत में अपनी कड़ी मेहनत से परीक्षा में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों को जनरल | इम्प्रूवमेंट’ पुरस्कार से नवाजा गया। इस मौके पर बच्चों ने नृत्य और संगीत के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। यहां विद्यालय के संस्थापक आलोक मिश्र, प्रो वाइस चेयरपर्सन वन्दना मिश्रा, हेड मिस्ट्रेस प्रतिमा शुक्ला आदि थीं।
March 25, 2022
डीपीएस सर्वोदय नगर के छात्र सम्मानित
सर्वोदय नगर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह शाइनिंग स्टार का आयोजन किया गया। शुभारंभ निदेशक रचना मोहोत्रा ने किया। संस्थापक आलोक मिश्र, वाइस चेयरपर्सन वंदना मिश्रा, समिति के सदस्य देवव्रत मिश्रा मौजूद रहे। हेड मिस्ट्रेस प्रतिमा शुक्ला ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। पूरे साल हुई प्रतियोगिताओं के लिए अलग-अलग कक्षाओं के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया (ब्यूरो)
March 25, 2022
City Educationist 'Alok Misra' adds another feather to his cap
Alok Misra, managing trustee of Delhi Public School, Kanpur, was awarded ET Inspiring Leaders Awards for Pioneers of Education in Kanpur. He received the award from Siddharth Nath Singh, cabinet minister, MSME, Investment & Export, Textile, Khadi & Gram Udyog, Uttar Pradesh and actress Tisca Chopra.
A visionary and an educational entrepreneur spearheading DPS Kanpur for over 25 years, Alok Misra has an insatiable passion to impart holistic education. “I have been working relentlessly towards transforming educational standards, in this chain of schools and colleges (DPS Azaad Nagar, Barra, Sarvodaya Nagar, Kidwai Nagar, Vidya Bhavan College of Pharmacy and Trinity Hospital), taking the educational institutions to newer and greater heights,” he says.
Driven by the vision to ignite minds and empower students with sound education Misra further adds, “I believe in organic approach, dynamic guidance and smart administrative solutions, which helps in shaping the paths and lives of students. Being one of the premier educational institutions in the city, triumphant in academics and beyond, DPS Kanpur provides a transformative experience building progressive thinkers who are inquisitive, passionate and determined to grow.”
January 26, 2022
Alok Misra, Founder of DPS Kanpur, Empowering Young Minds with Holistic Education
A visionary and an educational entrepreneur spearheading DPS Kanpur for over 25 years, Alok Misra has an insatiable passion to impart holistic education. He has been working relentlessly towards transforming educational standards, in his chain of schools and colleges (DPS Azaad Nagar, DPS Barra, DPS Serrvodaya Nagar, DPS Kidwai Nagar, Vidya Bhavan College of Pharmacy and Trinity Hospital), taking them to newer and greater heights. Driven by the vision to ignite minds and empower students with sound education, his organic approach, dynamic guidance and smart administrative solutions continue to shape the paths and lives of students. Being the premier educational institution in the city, triumphant in academics and beyond, DPS Kanpur provides a transformative experience building progressive thinkers who are inquisitive, passionate and determined to grow.
January 26, 2022
द फन फिएस्टा में बच्चों ने जमकर मचाया धमाल
डीपएस बर्रा में आयोजित द फन फिएस्टा में बच्चों ने धमाल मचाया। आकर्षण का केंद्र रहा चलता-फिरता पुस्तकालय आन व्हील्स। निदेशक रचना मोहोंत्रा ने दीप जलाकर उद्घाटन किया। यहां बच्चों ने ब्लो द बैलून, हार्स रेसिंग, कपस्टैक समेत कई अन्य खेलों में प्रतिभाग किया। वहीं, जैसे ही छात्रों को पुरस्कृत किया गया तो उनके चेहरे खिल गए। यहां स्कूल के सभी शिक्षक उपस्थित रहे। (बि.वि.)
December 01, 2021
चलते फिरते पुस्तकालय ने किया आकर्षित
बर्रा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में द फन फिएस्टा कार्यक्रम में बच्चों ने ब्ले द बैलून, पिन द टेल, हैंड्स एंड फीट, हार्स रेसिंग, कपस्टैक, बास्केट द बाल में हुनर दिखाया। विजयी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। यहां चलता फिरता पुस्तकालय आकर्षण का केंद्र रहा। छात्र-छात्राओं ने पकवानों के कई स्टाल लगाए। विद्यालय की निदेशक रचना मोहोत्रा ने कहा कि बच्चों में पढ़ने कौ अभिरुचि जागृत करने में पुस्तकालय अहम भूमिका निभाता है। पुस्तकालय का रखरखाव विद्यार्थी ही करेंगे। (संवाद)
December 01, 2021
आजाद नगर ने 3-1 से चैम्पियनशिप पर कब्जा किया
ऐलन हाउस स्कूल रुम में दो दिनी कानपुर सहोदय सकल अंतर्विदयालयीय फुटबाल प्रतियोगिता(बालक वर्ग-सीनियर) का शानदार समान हुआ। सेमी फाइल मैच में आर्मी पब्लिक स्कूल ने डीपीएस बर्रा को 20 से पराजित किया। दूसरे सेमी फाइनल में डीपीएस आजाद नगर ने केआर एजुकेशन को 4-0 से पराजित किया। डीपीएस आजाद नगर और ऑर्मी पब्लिक स्कूल के बीच फाइनल मुकाबता हुआ। डीपीएस आजाद नगर ने 3-1 से चैम्पियनशिप पर कब्जा किया। विजेता उपविजेता टीम का ऐलनहाउस की प्रधानाचायों कोमल दीक्षित और डिस्ट्रिक्ट फुटबाल एसोसिएशन कै सचिव अजीत सिंह ने सम्मानित किया।
November 12, 2021
फन फिएस्टा में छात्रों ने दिखाई इंटेलिजेंस
डीपीएस बर्रा में दो साल बाद द फन फिएस्टा ऑर्गनाइज किया गया.स्कूल की डायरेक्टर रचना मोहोत्रा ने प्रोग्राम का उदघाटन किया. इस दौरान स्कूल की प्रिंसिपल शिल्पा मनीष भी मौजूद रहीं. द फन फिएस्या के आकर्षण का केंद्र लाइब्रेरी ऑन व्हील्स रही. जिसे बना कर स्टूडेंट्स ने अपनी इंटेलिजेंस को प्रदर्शित किया. जिसमें किताबों की अहमियत को समझते हुए लाइब्रेरी मैनेजमेंट के तौर तरीके भी समझाए, इस दौरान कई स्पोर्ट्स एक्टिवियीज भी हुई. ब्लो द बलून, पिन द टेल, हार्स रेसिंग, बॉस्केट द बॉल जैसी स्पोर्ट्स एक्टिवियीज में स्टूडैंट्स का उत्साहवर्धन किया गया.
December 01, 2021
DPS Azad Nagar wins KSS Football C'ship
Sajal Pandey’s brace helped DPS Azad Na-Ngar beat Army Public school by 3-1 in the finals of the Two-day KSS Inter School Football Champion ship (senior category) concluded here at Allen House School Rooma on Thursday.
Earlier in the morning, Army Public School outplayed DPS Barra by 2-0 in the first semi-finaland DPS Azad Nagar humbled KR Education by 4-0. After the
final, Sajal Pandey of Azad nagar and Kuldeep Kumar of APS were adjudged as best player and goal keeper of the tournament. Komal Deewan, principal of host school, gave away the trophies and prizes to winner and runner up teams. Khalid Azeem Khan, sports Co oordinator of host school, and referees Pradeep Mishra, Rauf Ahmad, Anand, Amit and Balwinder Singh were present at the event,
November 12, 2021
डीपीएस आजाद नगर ने जीती फुटबाल प्रतियोगिता
ऐलन हाउस रूमा में चल रही सहोदय सकल अंतर्विदयालयीय फुटबाल प्रतियोगिता का खिताब डीपीएस आजाद नगर ने जीता। पहले सेमीफाइनल में आर्मी पब्लिक स्कूल ने डीपीएस बर्रा को 2-0 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में डीपीएस आजाद नगर ने केआर एजुकेशन को 4-0 से हराया। फाइनल में डीपीएस आजाद नगर ने आर्मी पब्लिक स्कूल को 3-1 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी डीपीएस आजाद नगर के सजल पांडेय व सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर आर्मी पब्लिक स्कूल के कुलदीप कुमार को चुना गया। प्रधानाचार्य कोमल दीवान व जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव अजीत सिंह पुरस्कृत किया। यहां डॉ. खालिद अजीम खान, राधिका भाटिया, सौरभ कुमार, शारिक चौधरी, प्रदीप मिश्रा, रऊफ अहमद, आनंद, अमित, बलविंदर सिंह आदि लोग मौजूद रहे। (संवाद)
November 12, 2021
डीपीएस ने 3- से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया
डिस्ट्रिक्ट फुटबाल संघ की ओर से हुए दो दिवसीय अंतर विद्यालयीय फुटबाल प्रतियोगिता में डीपीएस आजाद नगर की टीम ने आर्मी पब्लिक स्कूल को 3- से पराजित कर खिताब पर कब्जा किया. प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब सजल पांडे व गोलकीपर कुलदीप कुमार को चुना गया. गुरुवार को एलन हाउस रूमा में खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में आर्मी पब्लिक स्कूल ने डीपीएस बर्रा को 2-0 से पराजित किया. वहीं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में डीपीएस आजाद नगर ने केआर एजुकेशन को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से मात दी. प्रतियोगिता के
‘फाइनल मुकाबले में डीपीएस आजाद नगर ने 3- से आर्मी पब्लिक स्कूल को हराकर खिताब पर कब्जा किया ।
November 11, 2021
गायन में डीपीएस आजाद नगर ने मारी बाजी
शीलिंग हाउस स्कूल जूनियर विंग में दे दिवसीय अंतरविद्यालय एकल गायन-वादन व नृत्य प्रतियोगिता- कॉकर द माइक-4 का आयोजन
आनलाइन हुआ | एकल गायन के वर्ग अ (अंग्रेजी ) में डीपीएस आजाद नगर व वर्ग अ (हिंदी) में डा.वीरेंद्र स्वरूप एजूकेशन सेंटर श्याम नगर के छात्रों
ने बाजी मारी। स्कूल के चेयरमैन परवेज रुस्तम, कोषाध्यक्ष एमएल शुक्ला व प्रधानाचार्य वनिता मेहरोत्रा ने छात्रों को बधाई दी। (विवि.)
November 10, 2021
फुटबॉल में डीपीएस आजाद नगर का जीत से आगाज
फुटबॉल एसोसिएशन व डीपीएस आजाद नगर के संयुक्त तत्वावधान में विद्यालय के मैदान में फ्राईडे को इंटर स्कूल फुटबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ. इससमें आठ टीमें प्रतिभाग कर रही है. प्रतियोगिता के पहले दिन क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए, डीपीएस आजाद नगर ने सुपर इंटरनेशनल को 4-0 से हराया. सर पदमपत सिंघानिया ने गौरव इंटरनेशनल स्कूल को एकतरफा मुकाबले में 6-0 से हरा दिया. पंडित दीनदयाल की टीम ने मंटोरा को 2-0 से हराया तथा वेलफेयर मिशन स्कूल ने डीपीएस बर्रा को कांटे के मुकाबले में 5-4 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. टूनामेंट का उद्घाटन डीपीएस स्कूल की निदेशक रचना मल्होत्रा व प्रिंसिपल पुनीता कपूर ने किया. इस मौके पर संजय पाल, टीबी थापा, देबू जीत यादव, अमित कुमार रावत, वीरेंद्र कुमार, संजय पाल मौजूद रहे |
October 29, 2021
नृत्य से जीता दिल, भाषण से दिखाई प्रतिभा
दिल्ली पब्लिक स्कूल सर्वोदय नगर में टाकिंग टाइटंस (2021-2022) कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान बच्चों की शानदार नृत्य की प्रस्तुति देख सभी ने उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में कक्षा एक के बच्चों ने जहां पुरानी वस्तुओं से नई वस्तुएं तैयार कीं। वहीं कक्षा दो के बच्चों ने कहानियों की प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध किया। इसी तरह तीसरी से पांचवीं के बच्चों ने बिना
हिचकिचाहट भाषण की प्रस्तुति से सभी का दिल जीता। स्कूल की हेड मिस्ट्रेस प्रतिभा शुक्ला व निदेशक रचना ने बच्चों की प्रतिभा को सराहा। (विवि)
October 11, 2021
डीपीएस के बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां
दिल्ली पब्लिक स्कूल, सर्वोदिय नगर में दो दिवसीय जूनियर इंटर स्कूल प्रस्तुतीकरण का आयोजन किया गया । कहानी वाचन, आब्जेक्ट टॉक, मोनो एक्टिंग, डेकलेमेशन, अंग्रेजी वोलना जैसे कार्यक्रमों में स्कूली बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का श्रीगणेश विद्यालय हेडरमिस्ट्रेस प्रतिभा शुक्ला ने किया। इस अवसर पर अनुभवी संचार विशेषज्ञ नीता जैन व व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षक स्नेहा गुप्ता भी मौजूद रहीं। बच्चों ने इस अवसर पर नृत्य कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति भी दी। प्री नर्सरी एवं प्रेप के बच्चों के लिए ‘ऑब्जेक्ट टॉक’ कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बच्चे वर्गर, वार्वी डॉल, वाशिंग मशीन जैसे वेशभूषा में तथा विभिन्न मशहूर कार्टून कैरेक्टर वनकर मंच पर आये और अपनी मीठी आवाज में सबके समक्ष स्वयं को प्रस्तुत किया। इसी तरह कक्षा: से 5 तक के बच्चों के लिए भी विभिन्न सृजनात्मक कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम में आये अतिथियों ने बच्चों के कुशल वाचन व अभिनय की प्रशंसा की। विद्यालय की डायरेक्टर रचना मेहरोत्रा ने स्वयं मौजूद रहकर बच्चों का उत्साहवर्द्धन किया।
October 11, 2021
डा. अंतरा को अंतरराष्ट्रीय स्तरपर द्वितीय पुरस्कार
चिकित्सा विज्ञान संस्थान बीएचयू के रेडियोथेरेपी एवं रेडिएशन विभाग की जूनियर रेजिडेंट डा. अंतरा बागची ने बेहतर रिसर्च पेपर पेश कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया है। वहीं प्रथम पुरस्कार जापान के प्रतिभागी को मिला। फिलीपींस में पिछले सप्ताह आनलाइन आयोजित किए गए फैरो (फेडरेशन आफ एशियन आर्गनाइजेशन फार रेडिएशन आंकोलाजी) के पांचवें. – वार्षिक कांफ्रेंस में उन्हें यह पुरस्कार दिया गया। मूलरूप से कानपुर के खलासी लाइन निवासी एआर बागची की बेटी डा. अंतरा की इस उपलब्धि पर विभाग में हर्ष है। डा. अंतरा ने विभागाध्यक्ष प्रो. सुनील चौधरी व अन्य शिक्षकों को उपलब्धि का श्रेय दिया।
October 10, 2021
भाषण प्रतियोगिता में आइरिस बनीं विजेता
डीपीएस आजादनगर की छात्रा आइरिस कनौजिया ने कानपुर सहोदया स्कूल द्वारा आयोजित भाषण प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया। स्कूल की प्रधानाचार्य पुनीता कपूर ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही आइरिस ने अपनी पहली पुस्तक लेट्स बी नाइसर को लांच किया था। उन्होंने छात्रा कौ प्रतिभा को सराहा और उसकी इस उपलब्धि पर उसे बधाई दी।
September 23, 2021
अलंकरण समारोह में छात्रों को दिये गये बैज
दिल्ली पब्लिक स्कूल आजाद नगर में गुरुवार को विद्यार्थियों के व्यक्तित्व, अनुशासन की भावना व नेतृत्व क्षमता के विकास के लिये अलंकार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। यहां छात्र छात्राओं को उनके पदों, विभागों की घोषणा करने के साथ ही साथ बैज दिये गये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रिटायर्ड ब्रिगेडियर एके शर्मा ने कहा कि समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रमों से छात्रों के व्यक्तित्व में निखार आता है। यहां विद्यालय की सह अध्यक्ष वंदना मिश्रा व संस्थापक आलोक मिश्र ने बताया कि 11 वीं के छात्र-छात्राओं में नेतृत्व क्षमता के विकास के लिये प्रति वर्ष छात्र संसद का गठन किया जाता है। कार्यक्रम के आरंभ में विभिन्न विभागों के अन्तर्गत विद्यार्थियों को मंत्री,उपमंत्री व सदस्य के रूप में चुना जाता है। इस दौरान विभिन विभागों के मंत्री, उपमंत्री व सदस्यों को बैज दिये जाते हैं। इसके उपरांत कक्षा 2 के छात्र अदित्य शुक्ला को हेड ब्वॉय, वंशिका अग्रवाल को हेड गर्ल का वैज पहनाया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या पुनीता कपूर ने अतिथियों के धन्यवाद देते हुये पदासीन विद्यार्थियों को बधाई दी।
September 10, 2021
डीपीएस में मनाया छात्र अलंकरण समारोह
दिल्ली पब्लिक स्कूल, आजाद नगर में गुरुवार को छात्र अलंकरण समारोह का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर एके शर्मा के साथ वंदना मिश्रा, संस्थापक आलोक मिश्र, देवदत्त मिश्रा ने छात्रों को सम्मानित किया। कक्षा 12 के आदित्य शुक्ला को हेड-ब्वॉय और वंशिका अग्रवाल को हेड गर्ल का बैज लगाया गया। ब्लू बेल्स हाउस में दीपांश पाटनी व आद्या पांडेय को, डैफोडिल्स हाउस में अर्जुन अग्रवाल व वैष्णवी को, शैमरॉक हाउस में वैवस्वत व वैष्णवी को हेड की जिम्मेदारी दी गई। डायरेक्टर रचना मेहरोत्रा व प्रधानाचार्या पुनीता कपूर आदि मौजूद रहे।
September 10, 2021
बच्चों को परिवार, समाज व राष्ट्र के प्रति करें जागरूक
गत वर्ष 2020 में कोरोना महामारी कौ वजह से परिस्थितियों ने अचानक एक नया मोड़ लिया। शिक्षक छात्र और अभिभावक सभी के समक्ष इस परिस्थिति में पढ़ाई जारी रखने की एक नई चुनौती थी। शिक्षकों ने अपने अदम्य साहस और तकनीकी ज्ञान के नए साधनों द्वारा अपने बच्चों को शिक्षित करने का सराहनीय प्रयास किया, जिसमें उन्हें अपने छात्रों और उनके अभिभावकों का भी पूरा सहयोग मिला। बच्चों ने भी इस बदलते परिवेश में तकनीकी साधनों जैसे मोबाइल, लैपटाप से घर पर ही पढ़ने का प्रयास किया। देश को इस पीढ़ी ने पिछड़ने की अपेक्षा बदलते परिवेश में निरंतर गतिमान रहने के लिए प्रेरित किया। वर्तमान परिस्थितियां अभी अनिश्चित काल के दौर से गुजरती रहेँगी। इस दौर का एक नकारात्मक पहलू वह है कि बच्चे इन तकनीकी साधनों द्वारा अकेले में रहना अधिक पसंद करने लगे हैं। ऐसे में शिक्षक और अभिभावक दोनों का यह कर्तव्य है कि वे बच्चों की भावनाओं को ठेस पहुंचाए ब्रिना उन्हें अपने परिवार, समाज और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य से जागरूक करें। अगर शिक्षक ऐसा कर लेंगे तो लाजिमी है कि छात्र, राष्ट्र सेवा में अपना योगदन दे सकेंगे। मेरा मानना है कि आज का विद्यार्थी ही युवा पीढ़ी के रूप में आने वाले समय में देश के विकास से जुड़े क्षेत्रों में कार्यरत रहेगा। उसके व्यक्तित्व में राष्ट्रप्रेम की भावना और राष्ट्र के प्रति अपने कर्त॑व्व को निभाने के उत्तरदायित्व की भावना होगी, तभी वह एक अच्छा नागरिक बन सकेगा। अभिभावक और शिक्षक यदि इस उद्देश्य में सफल हो जाते हैं तो राष्ट्र के प्रति यह उनका सबसे बड़ा योगदन होगा। ऐसे में यदि आने वाली युवा पीढ़ी को राष्ट्र के प्रति उसके कर्तव्य और उत्तरदायित्व से जागरूक किया जाए तो वही राष्ट्र सेवा में उनका सच्चा योगदान होगा।
September 09, 2021
दिल्ली पब्लिक स्कूल में मनाया अलंकरण वितरण समारोह
दिल्ली पब्लिक स्कूल बर्रा में बुधवार को विद्यार्थियों में व्यक्तित्व, अनुशासन की भावना और नेतृत्व क्षमता के विकास के लिये ‘अलंकरण वितरण समारोह’ का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं को उनके पदों, विभागों की घोषणा करने के साथ ही साथ वैज दिये गये। मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी नैपाल सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य शिल्पा मनीष ने बताया कि छात्र-छात्राओं में नेतृत्व क्षमता के विकास के लिये प्रति वर्ष छात्र संसद का गठन किया जाता है। कार्यक्रम के आरम्भ में विभिन्न विभागों के अन्तर्गत विद्यार्थियों को मंत्री, उपमंत्री व दो सदस्य के रूप में चुना गया है। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने संसद के प्रतिनिधि विद्यार्थियों को वैज लगा कर अलंकृत कर उन्हें उनके उत्तरदायित्वों से परिचित कराया। विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं को कराने, उन्हें सुनियोजित ढंग से संचालित करने के लिये चार सदन बनाये गये हैं। गठित चारों सदनों के कप्तानों ने शपथ ग्रहण कर अपने-अपने ध्वज प्राप्त किये।
September 09, 2021
छोटी बातों पर न करें गुस्सा, हंसमुख बनें
डीपीएस आजाद नगर में कक्षा चार की छात्रा आइरिस कनौजिया ने लेट्स बी नाइसर नाम से पुस्तक लिखी है और इसमें जो कहानी है, वह यह संदेश देती है कि छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा न कर हसमुख बनें। मेडिकल कालेज कैंपस निवासी नौ वर्षीय आइरिस ने बताया उन्हें लिखने का शौक मां डा. प्रीति कनौजिया से मिला। आइरिस इंडिया बुक आफ रिकार्ड में भी अपना नाम दर्ज करा चुकी हैं।
September 06, 2021
शतरंज में डीपीएस की छात्राएं विजेता
सहोदया अंतरविद्यालयीय शतरंज प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल आजाद नगर की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर बाजी मारी। स्कूल की छात्राओं सृष्टि अरोरा, आरुषि, नित्या सक्सेना, ऐश्वर्या गुप्ता व कशिश बजाज ने अपने प्रदर्शन से शतरंज प्रतियोगिता (गर्ल्स-बी ग्रुप) जीत ली। दून इंटरनेशनल स्कूल में हुई इस प्रतियोगिता का परिणाम शुक्रवार को जारी किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य पुनीता कपूर ने बताया, प्रतियोगिता में 25 स्कूलों से छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया था। उन्होंने सभी छात्राओं की प्रतिभा को सराहा।
September 01, 2021
डीपीएस आजाद नगर की छात्राओं ने मारी बाजी
दिल्ली पब्लिक स्कूल आजाद नगर की छात्राओं ने सहोदय अंतरविद्यालयीय गर्ल्स (कक्षा 9-12) ग्रुप बी शतरंज प्रतियोगिता जीत ली है। प्रतियोगिता 11 से 6 अगस्त तक दून इंटरनेशनल स्कूल द्वार आनलाइन स्तर पर आयोजित की गयी थी। जिसका परिणाम आज घोषित किया गया। सृष्टी अरोड़ा, आरुषि, नित्या सक्सेना, ऐश्वर्या गुप्ता तथा कशिश बजाज ने टीम में अपना भरपूर योगदान दिया। खासकर कशिर ने जीत में उल्लेखनीय भूमिका निभायी। प्रतियोगिता में कुल 25 स्कूलों की टीम ने हिस्सा लिया था। खेल विभागाध्यक्ष संजय पाल के प्रयासों से मिली जीत ने छात्राओं का उत्साहवर्धन भी किया है। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती पुनिता कपूर ने छात्राओं को इस जीत के लिये बधाई दी।
September 01, 2021
दिल्ली पब्लिक स्कूल ने जीती चेस चैंपियनशिप
दून इंटरनेशनल स्कूल की ओर से 11 से 6 अगस्त तक हुई ऑनलाइन सहोदय अंतर विद्यालय गर्ल्स चेस चैंपियनशिप में दिल्ली पब्लिक स्कूल आजाद नगर की टीम विजेता बनी। प्रतियोगिता का परिणाम शुक्रवार को घोषित हुआ। टीम में विद्यालय की सृष्टि अरोड़ा, आरुषि, नित्या सक्सेना, ऐश्वर्या गुप्ता एवं कशिश बजाज शामिल थी। प्रतियोगिता में नगर के 25 विद्यालयों ने भाग लिया था। विद्यालय की प्रधानाचार्य पुनीता कपूर, खेल विभाग अध्यक्ष संजय पाल ने खिलाड़ियों को बधाई दी।
September 01, 2021
डीपीएस बर्रा और आजाद नगर का रिजल्ट 100 परसेंट - शानदार प्रदर्शन
सीबीएसई 10वीं के नतीजों में हर बार की तरह इस बार भी डी पी एस बर्रा और आजाद नगर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 फीसदी रिजल्ट दिया है. डीपीएस बर्रा की तीन छात्राओं ने 99.2 परसेंट नंबर्स स्कोर किए. श्रेयांशी यादव अस्मिता साहू और हर्षिता सिंह इन तीनों ने 99.2 परसैंट नंबर्स पाए दामोदर नगर निवासी केमिस्ट पंकज सिंह की बेटी हर्षिता ने बताया कि कह आगेचल कर डर्मेटोलॉजिस्ट बनना चाहती हैं. वहीं इंजीनियर मनोज यादव की बेदी श्रेयांशी यादव ने बताया कि वह नीट की तैयारी करेंगी. डीपीएस बर्रा में आदर्श यादव को 98.8 परसेंट नंबर मिले. डीपीएस आजद नाग में अनुष्का सिंह, प्रतीक मित्रा और आर्यन सिंघानी ने सबसे ज्यादा 98.4 परसैंट नंबर्स स्कोर किए. वहीं तन्मय मिश्रा ने 95 परसैंट मार्क्स हासिल किए. डीपीएस आजाद नगर, बर्रा और सर्वोदय नगर के फाउंडर आलोक मिश्र ने बताया कि रिजल्ट शत प्रतिशत रहा.
August 04, 2021
सीए बन पापा का सपना सच करूंगा
रतनलाल नगर निवासी आर्यन सिंघानी ने 98.4 प्रतिशत अंक पाए हैं। इनका कहना है अगर परीक्षाएं होतीं तो इससे ज्यादा नंबर आना तय था। डीपीएस आजाद नगर के छात्र आर्यन ने बताया कि पापा की इच्छा है कि मैं सीए बनूं, इसलिए जी-तोड़ मेहनत करके पिता का सपना पूरा करना है। पिता रितेश कुमार व्यापारी और मां पूजा गृहिणी हैं। इनके प्री बोर्ड परीक्षाओं में 93 प्रतिशत अंक थे।
August 04, 2021
सिविल सेवाओं में बनाना है कॅरियर
August 04, 2021
इंजीनियर का बेटा बनना चाहता डाक्टर
इंजीनियर का बेटा बनना चाहता डाक्टर घर वाले कहते हैं कि परिवार में एक डॉक्टर होना चाहिए। अब इंटर की पढ़ाई के साथ नीट की तैयारी भी करनी है। यह कहना है शारदा नगर निवासी डीपीएस आजाद नगर के छात्र हर्ष झा का। इनके 98.2 प्रतिशत अंक आए हैं। पिता अमिताभ रजत इंजीनियर और मां साधना गृहिणी हैं। इनके प्रीबोर्ड में 94 प्रतिशत अंक आए थे।
August 04, 2021
डीपीएस आजाद नगर का अच्छा प्रदर्शन
August 04, 2021
डीपीएस बर्रा की तीन छात्राओं अस्मिता, हर्षिता, श्रेयांशी ने हासिल किए 99.2 फीसदी अंक
August 04, 2021
रिजल्ट: इन मेधावी छात्रों ने मेरिट में पाया स्थान
सीबीएसई 12वीं की सिटी मेरिट में डीपीएस आजाद नगर और डीपीएस बर्रा के छात्र-छात्राओं ने सभी संकायों में उत्कृष्ठ स्थान हासिल किया। डीपीएस आजाद नगर की छात्रा श्रेया चंद्रा ह्यूमेनिटीज में 99.6 और साइंस वर्ग में गजेंद्र अग्रवाल 99.6 फीसदी अंकों के साथ सिटी मेरिट में दूसरे स्थान पररहे।डीपीएस बर्राके दिव्यांश संचान ह्यूमेनिटीज में 99.4 प्रतिशत अंक हासिल कर भेरिट में स्थान बनाने में सफल रहे। विद्यालयों के संस्थापक आलोक मिश्र ने बताया कि डीपीएस आजादनगर में 244 छात्रों और बर्रा के 60 छात्र-छात्राओं का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। आजाद नगर ब्रांच में 14 छात्र विभिन्न संकायों में टॉपर लिस्ट में रहे। ब्रांच में 23 छात्र 95 प्रतिशत अधिक अंक लाने में सफल रहे।,
डीपीएस आज़ाद नगर | डीपीएस बर्रा | ||||
श्रेया चंद्रा | ह्यूमेनिटीज | 99.6% | दिव्यांशु | ह्यूमेनिटीज | 99.4% |
गजेंद्र अग्रवाल | साइंस | 99.6% | गार्गी सिंह राठौर | साइंस | 99.2% |
नंदिनी मेहरोत्रा | कॉमर्स | 99.2% | आदर्श | ह्यूमेनिटीज | 98.8% |
रिशिका | कॉमर्स | 99% | हार्दिक सचान | साइंस | 98.8% |
शुभांगी | साइंस | 98.8% | आदित्य गोजा | साइंस | 98.4% |
प्रेरक | कॉमर्स | 98.8% | |||
सोना पोद्दार | साइंस | 98.4% |
July 31, 2021
सफलता का जश्न
कोरोना से निराशा भरे माहौल के बीच सीबीएसई बारहवीं के नतीजे छात्रों के लिए खुशियां लेकर आए। पिछली कक्षाओं में छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर जारी नतीजे पांच साल में सबसे बेहतर रहे। डीपीएस आजादनगर में सफलता पर चहकते छात्रों की खुशियां देखते ही बनीं।
July 31, 2021
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार दोपहर दो बजे 12वीं का परिणाम जारी कर दिया। सीबीएसई द्वारा उपलब्ध कराई गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, इस बार परीक्षा परिणाम स्कूलवार न देकर छात्रवार ढंग से जारी किए गए। इण्टर के जारी परीक्षा परिणाम में डीपीएस आजाद नगर की छात्रा चंद्रा व छात्र गजेंद्र अग्रवाल को 99.6 फीसद अंक मिले। इसी तरह डीपीएस कल्याणपुर के छात्र तेजस खन्ना ने भी 99.6 और छात्रा सदीमा खान को 99.4 फीसद अंक मिले। इसके अलावा श्रीराम पब्लिक स्कूल, किदवई नगर की छात्रा आर्या शुक्ला को 95.80 फीसद अंक मिले। सनातन धर्म एजूकेशन सेंटर में कामर्स छात्रा अदिति को 99.80 फीसदी अंक मिले हैं। अदिति केवल एकाउंटसी में 99 अंक है, बाकी अंग्रेजी, कंप्यूटर साइंस, बिजनेस स्टडीज, इकोनामिक्स में 100-100 अंक है। शहर के दर्शनपुरवा इलाके में रहने वाली अदिति के पिता विजय गुप्ता दवाइयों कारोबार है और मां नीतू गुप्ता खुद टीचर है। अदिति कहती है कि स्वयं आंकलन में 98 फीसदी से ऊपर अंक आने की उम्मीद थी डीयू से बीकाम कर सीए बनकर अपना भविष्य बनाना चाहती है। सर पदमपत सिंहानिया एजूकेशन सेंटर की छात्रा शुभांगी को 99 फीसदी अंक मिले है। सफलता से उत्साहित शुभांगी का सपना सबसे युवा आईएएस आफिसर बनने का है। अंग्रेजी, हिस्ट्री, सोशियोलाजी, पॉलिटिकल साइंस, इकोनामिक्स में 99 अंक और कत्थक में 100 अंक मिले हैं। रायपुरवा एल्डिको में रहने वाली शुभांगी के पिता दुर्गा प्रसाद केसरवानी की ज्वेलरी का बिजनेस और सीमा केसरवानी गृहिणी है। सीबीएसई के सिटी कोआर्डिनेटर बलविंदर सिंह ने बताया कि अधिकतर स्कूलों का परिणाम औसतन सौ फीसद रहा। इसी तरह केवी आइआइटी के प्रधानाचार्य आरएन बडालकर ने बताया कि ज्यादातर केवी के परिणाम भी सौ फीसद रहे।