‘ मेरा अभिमान , देश की शान
गर्व से कहो , हिंदी ही स्वाभिमान ‘
हमारा देश कई विधाओं का मिश्रण है। उनमें कई भाषाओं का समावेश है। भारत देश की इन सभी भाषाओं में हिंदी भाषा को मातृभाषा का दर्जा दिया गया है। १४ सितम्बर १९४९ को संविधान सभा ने हिंदी को भारत गणराज्य की आधिकारिक भाषा के रूप में अपनाया। हिंदी भाषा को सम्मान देने के लिए हर वर्ष १४ सितम्बर को हिंदी दिवस मनाया जाता है ।
दिल्ली पब्लिक स्कूल, किदवई नगर के विद्यार्थियों ने हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य पर अपनी मातृभाषा हिन्दी का महत्त्व बताते हुए एक विशेष प्रस्तुति दी।
A-7, 117/130, Model Town, Serrvodaya Nagar, Kanpur
0512 – 2219988, +91 – 8726044055
A-7, 117/130, Model Town, Serrvodaya Nagar, Kanpur
0512 – 2219988, +91 – 8726044055