हिंदी दिवस
September 14, 2023 2023-09-15 11:20हिंदी दिवस
हिंदी दिवस
Sep 14, 2023
“निज भाषा उन्नति है,सब उन्नति को मूल।।
बिन निज भाषा ज्ञान के मिटत न हिय के शूल”
प्रतिवर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। 14 सितंबर 1949 को संविधान द्वारा हिंदी को राजभाषा घोषित किया गया,तभी से आज तक भारतवर्ष में 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। दिल्ली पब्लिक स्कूल,सर्वोदय नगर में भी हिंदी दिवस बहुत हर्षोल्लाष के साथ मनाया गया। हिंदी दिवस के अंतर्गत छात्र छात्राओं ने मंच पर भाषण,कविता वाचन एवं हिंदी के नारे प्रस्तुत किए । सभी बच्चों को हिंदी दिवस के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।