कोरोना काल में हम सभी ने किसी न किसी अपने को खो दिया है। इसी कोरोना काल में अनेक विद्यार्थी ऐसे हैं जिन्होंने अपने पालकों को खो दिया है। ऐसे ही असहायों को शिक्षित कर सशक्त बनाने की पहल में हमारे विद्यालय की सभी शाखाओं ( डीपीएस आजाद नगर,डीपीएस सर्वोदय नगर,डीपीएस बर्रा,डीपीएस किदवई नगर ) की प्री प्राइमरी से कक्षा 11 तक की प्रत्येक कक्षा में 05 – 05 बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।
अतः आप सभी से निवेदन है कि इस सुविधा के पात्रकों की शिक्षा सुचारू रखने के लिए विद्यालय आकर आवेदन कर सकते हैं ।
आलोक मिश्र
( संस्थापक- डीपीएस कानपुर )
A-7, 117/130, Model Town, Serrvodaya Nagar, Kanpur
0512 – 2219988, +91 – 8726044055
A-7, 117/130, Model Town, Serrvodaya Nagar, Kanpur
0512 – 2219988, +91 – 8726044055